{"_id":"68af3c397334c77fb1085653","slug":"governor-inaugurated-the-40th-chakradhar-samaroh-2025-08-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: राज्यपाल रमेन डेका ने 40वें चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ, 5 सितंबर तक होगा आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: राज्यपाल रमेन डेका ने 40वें चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ, 5 सितंबर तक होगा आयोजन
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 27 Aug 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन

राज्यपाल रमेन डेका ने 40वें चक्रधर समारोह का किया शुभारंभ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रायगढ़ जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में आयोजित 40वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ आज शाम राज्यपाल रमेन डेका के हाथों हुआ। 27 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले चक्रधर समारोह में देश-प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

Trending Videos
चक्रधर समारोह समारोह के 40वें आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे राज्यपाल रमेन डेका ने प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता श्रीगणेश की पूजा अर्चना पश्चात संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर चक्रधर समारोह का शुभारंभ किया है। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आज का यह अवसर मेरे के लिये बेहद खुशी और गर्व का है कि रायगढ़ की इस ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरती पर आयोजित चक्रधर समारोह में आप लोगों के बीच मौजूद हूं। उन्होंने कहा कि रायगढ़ भारतीय संस्कृति और कला की महत्वपूर्ण धरोहर है। यहां की धरती ने संगीत, नृत्य और साहित्य को एक नई दिशा दी है। यह समारोह कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक जीवंत परंपरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्रीय गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसी एक समारोह का निरंतर 40 वर्ष चलते रहना बहुत बड़ा विषय है। संस्कृति की धरती रायगढ़ में आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली महसूस करता हूं और रायगढ़ के नागरिकों का अभिनंदन करना चाहता हूं। राजा चक्रधर सिंह के वंशज और राज्यसभा के सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह का आभार जताया जो लगातार 40 साल तक निरंतर रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। निश्चित रूप से राजा चक्रधर सिंह ने जिस तरह से इस धरती का सम्मान बढ़ाया। साथ में भारत की संस्कृति को और अधिक समृद्ध किया। उनका स्मरण मात्र हम सब को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे प्रेरक व्यक्ति को प्रणाम करता हूं।