{"_id":"68ad4e55a67ab2dfd80c7e9b","slug":"husband-in-anger-killed-mute-pregnant-cattle-with-tangi-2025-08-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"जल्लाद पति: बचने के लिए खेत में भागी पत्नी, गुस्से में बेजुबान गर्भवती मवेशी को उतारा मौत के घाट; केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जल्लाद पति: बचने के लिए खेत में भागी पत्नी, गुस्से में बेजुबान गर्भवती मवेशी को उतारा मौत के घाट; केस दर्ज
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 26 Aug 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में एक जल्लाद पति की करतूत सामने आई है। जहां एक गुस्साए पति ने पत्नी की हत्या करने की सोची। लेकिन वो भाग गई। इस बात का गुस्सा पति ने बेजुबान गर्भवती मवेशी पर निकाला।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी का गुस्सा एक बेज़ुबान गर्भवती मवेशी पर उतारते हुए सिर में टांगी से वार करके उसकी हत्या कर दी। महिला की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, बिमला एक्का ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की वह कपिया भौना चोटटो पारा की रहने वाली है। महिला ने बताया कि बीती 24 अगस्त की दोपहर 2 बजे उसका पति रामधनी एक्का ने जान से मारने की धमकी देने पर वह जान बचाने खेत की तरफ भाग गई। इस दौरान रामधनी एक्का अपना गुस्सा घर में बंधे एक गाभीन गाय पर उतारते हुए गाय के सिर पर टंगिया के पासा से जोरदार हमला कर दिया। जिससे गाय की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने बताया कि उसका पति पहले भी उसे सोते समय डंडे से मारने की कोशिश कर चुका है। बहरहाल, महिला की रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ 10-LCG, 11-LCG, 4-LCG, 6-LCG, 325-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।