{"_id":"68b42868eddf2c0a000a1c47","slug":"onfifth-day-ganesh-immersion-processions-took-place-at-various-places-2025-08-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: पांचवें दिन जगह-जगह निकलीं गणेश विसर्जन यात्राएं, गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने दी गणपति को विदाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: पांचवें दिन जगह-जगह निकलीं गणेश विसर्जन यात्राएं, गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने दी गणपति को विदाई
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 31 Aug 2025 04:19 PM IST
सार
समिति के सदस्यों ने बताया कि रायगढ़ में 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है, इस दौरान शहर चौक-चैराहों के अलावा कॉलोनियों में बड़े-बडे पंडालों में गणपति की प्रतिमा विराजमान की जाती है।
विज्ञापन
गणेश विसर्जन यात्रा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में गणेश चतुर्थी के पांचवें दिन रविवार से शहर के चौक-चौराहों के अलावा गली-मोहल्लों में विराजे गणपति की प्रतिमाओं का विर्सजन का दौर शुरू हो चुका है। इससे पहले शहर में कई जगह विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Trending Videos
शहर में 27 अगस्त से गणेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। रविवार को पांचवे दिन से गणपति के विसर्जन की प्रक्रिया शुरू हो गई। शहर के अलग-अलग मोहल्लों और पंडालों में विराजे गणपति की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे, डीजे की धुन और नृत्य के साथ विदाई दी। हर तरफ गणपति बप्पा मोरया के जयघोष गूंजते रहे और निगम प्रशासन द्वारा चिन्हांकित किए गए तालाबों में पूजा-अर्चना पश्चात प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में जहां बप्पा के विदा होने का भावुक पल था, वहीं अगले बरस जल्दी आना के जयघोष भी गूंजते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति के सदस्यों ने बताया कि रायगढ़ में 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया जाता है, इस दौरान शहर चौक-चैराहों के अलावा कॉलोनियों में बड़े-बडे पंडालों में गणपति की प्रतिमा विराजित की जाती है। साथ ही रंगे-बिरंगी विद्युत झालरों से पंडालों को सजाया जाता है। कल सुबह से शाम तक शहर के कई गणेश पंडालों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आज विसर्जन किया जा रहा है।