{"_id":"66ec45767376fbfbe70405df","slug":"police-arrested-accused-after-receiving-a-complaint-of-rape-of-a-minor-2024-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में नाबालिग से दरिंदगी: रात में शादीशुदा युवक बुलाता था बाहर आरोपी दे रहा था धमकी; ऐसे खुला मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में नाबालिग से दरिंदगी: रात में शादीशुदा युवक बुलाता था बाहर आरोपी दे रहा था धमकी; ऐसे खुला मामला
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 19 Sep 2024 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में नाबालिग से शादीशुदा युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग के साथ दुष्कर्म की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में कल पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नवीन भट्ट 45 साल के युवक ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में नवीन भट्ठ रात में कॉल कर पीड़िता को घर के बाहर बुलाया। बालिका के घर के बाहर निकलने पर नवीन उसे अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। लोक लाज के भय और आरोपी की धमकी से नाबालिग ने घर में किसी को यह बात नहीं बताई।
पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद परिजनों ने परिवारिक सलाह मशवरा करने के पश्चात चक्रधर नगर थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। शिकायत के बाद चक्रधर नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 आईपीसी 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।