{"_id":"68b1768668d3754cae0c7b25","slug":"police-caught-the-thief-and-also-arrested-two-shopkeepers-who-bought-stolen-mobile-phones-2025-08-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Crime: पुलिस ने चोर को पकड़ा, चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकानदारों को भी किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Crime: पुलिस ने चोर को पकड़ा, चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकानदारों को भी किया गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 29 Aug 2025 03:14 PM IST
विज्ञापन

पुलिस की गिरफ्त में चोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए एक चोर के अलावा चोरी का मोबाइल खरीदने वाले दो दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 19 मोबाइल फोन के अलावा नगदी रकम बरामद किया है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 18-19 अगस्त की रात कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान में चोर ने मोबाइल चोरी किए थे। दुकान संचालक ओमप्रकाश बेहरा की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में आरोपी दीपक झरिया (19) को पकड़ा। जिसने चोरी स्वीकार कर बताया कि उसने मोबाइलों को रायगढ़ के मोबाइल दुकानों में बेचा है ।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की रकम में से 11 हजार रुपये नकद तथा 17 पुराने मोबाइल बरामद किए। वहीं, चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकान संचालक अंकुश अग्रवाल (30) और यश बंसल (29) से भी चोरी के मोबाइल जब्त किए गए। अंकुश अग्रवाल से एक मोबाइल (कीमत 10,999 रुपये) और यश बंसल से एक मोबाइल (कीमत 16,999 रुपये) बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों दुकानदारों ने चोरी की संपत्ति होना जानते हुए मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार 18-19 अगस्त की रात कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान में चोर ने मोबाइल चोरी किए थे। दुकान संचालक ओमप्रकाश बेहरा की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में आरोपी दीपक झरिया (19) को पकड़ा। जिसने चोरी स्वीकार कर बताया कि उसने मोबाइलों को रायगढ़ के मोबाइल दुकानों में बेचा है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की रकम में से 11 हजार रुपये नकद तथा 17 पुराने मोबाइल बरामद किए। वहीं, चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो दुकान संचालक अंकुश अग्रवाल (30) और यश बंसल (29) से भी चोरी के मोबाइल जब्त किए गए। अंकुश अग्रवाल से एक मोबाइल (कीमत 10,999 रुपये) और यश बंसल से एक मोबाइल (कीमत 16,999 रुपये) बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों दुकानदारों ने चोरी की संपत्ति होना जानते हुए मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।