{"_id":"696ca4ca19e0f2e1250e07f7","slug":"raigarh-heavy-collision-between-truck-and-trailer-truck-driver-dies-on-the-spot-body-remains-stuck-in-the-cabin-for-several-hours-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3854912-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh : हाईवा और ट्रेलर में जोरदार भिड़त, हाईवा चालक की मौके पर ही मौत, केबिन में कई घंटे फंसा रहा शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh : हाईवा और ट्रेलर में जोरदार भिड़त, हाईवा चालक की मौके पर ही मौत, केबिन में कई घंटे फंसा रहा शव
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Sun, 18 Jan 2026 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में हाईवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई।
हाईवा और ट्रेलर में आमने सामने हुई टक्कर, एक की मौत दुसरे का चालक हुआ फरार
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में हाईवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुंजेडबरी के पास रात करीब दस बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद हाईवा के केबिन में फंसे चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Trending Videos
दुर्घटना का विवरण और प्रारंभिक प्रतिक्रिया
मिली जानकारी के अनुसार, जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम कुंजेडबरी के समीप यह दुर्घटना हुई। तेज गति से आ रहे हाईवा और ट्रेलर के बीच सीधी टक्कर इतनी भीषण थी कि हाईवा चालक जगदेव कुमार सिंह, जो 32 वर्ष के थे और दुलदुला जिला जशपुर के निवासी थे, अपने वाहन में ही दब गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, टक्कर के बाद ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया, जिससे घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका। दुर्घटना की खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से हाईवा के क्षतिग्रस्त केबिन को काटकर चालक के शव को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। यह बचाव कार्य कई घंटों तक चला। आखिरकार, पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मृत्यु के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस अब फरार ट्रेलर चालक की तलाश कर रही है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच में जुटी हुई है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर किया है।