छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ओडिशा सीमा के पास बीती रात ओडिशा के गाड़ी मालिकों और ट्रांसपोर्टरों ने रायगढ़ के कई गाड़ी मालिकों पर हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। यह विवाद रायगढ़-ओडिशा सीमा पर अवैध वसूली को लेकर लंबे समय से चल रहा था। ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने तमनार थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वे अपने साथियों के साथ हमीरपुर बॉर्डर के पास यूनियन कार्यालय में वाहनों के सुचारू संचालन पर विचार-विमर्श कर रहे थे।
इसी दौरान शाम करीब 5 बजे, घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया, गोपाल गोयंका, धीरेन्द्र प्रधान, विपिन अग्रवाल, धनी मित्तो, तेजराम सहित 100 से अधिक लोग हथियारों जैसे रिवाल्वर, पिस्टल, तलवार, हॉकी डंडे और ज्वलनशील स्प्रे से लैस होकर वहां पहुंचे। उन्होंने यूनियन कार्यालय को घेर लिया, अश्लील गाली-गलौज की और जमकर मारपीट की। इस हमले में शंकर अग्रवाल, प्रभाशंकर, सुभाष पाण्डेय, संजय अग्रवाल और सतीश कुमार चौबे को भी चोटें आईं। आरोप है कि हमलावर जाते समय यूनियन कार्यालय से लगभग 15 हजार रुपये की टोकन राशि भी लूटकर ले गए।
आशीष यादव ने बताया कि घनश्याम उर्फ बंटी डालमिया एक गंभीर आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके खिलाफ ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ में रह रहा है। यादव ने यह भी चिंता जताई कि उनके संघ के अन्य साथियों की गाड़ियां ओड़िशा में फंसी हुई हैं, और उनके साथ किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है। इसलिए, उन्होंने ओड़िशा में फंसे साथियों की सुरक्षा की मांग की है।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के अध्यक्ष आशीष यादव की रिपोर्ट के आधार पर, तमनार पुलिस ने घनश्याम, गोपाल गोयंका, धीरेन्द्र प्रधान, विपिन अग्रवाल, धनी मित्तो, तेजराम और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1), 191(2), 191(3), 190, 310(2) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।