{"_id":"68f872ec89d9d18281072d7c","slug":"raigarh-husband-and-wife-brutally-murdered-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर: रायगढ़ में पति-पत्नी की निर्मम हत्या से सनसनी, घर के आंगन में शव छोड़ भागे हत्यारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़ में डबल मर्डर: रायगढ़ में पति-पत्नी की निर्मम हत्या से सनसनी, घर के आंगन में शव छोड़ भागे हत्यारे
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:30 AM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीती रात अज्ञात हमलावरों ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के खून से लथपथ शव मिले। इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
पति-पत्नी की हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती रात अज्ञात आरोपियों ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। आज सुबह घर के आंगन में दोनों की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भेंड्रा के आश्रित ग्राम कपाटडेरा निवासी गुरुवार सिंह राठिया 35 साल, मनीता राठिया 30 साल की बीती रात तकरीबन नौ बजे अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गुरुवार सिंह राठिया रोजी मजदूरी का काम करता था और शराब पीने का आदि था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों पति-पत्नी के तीन छोटे बच्चें हैं, बीती रात मासूम बच्चों की आंखों के सामने ही आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद दोनों के शव को घसीट कर आंगन में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। आज सुबह दोहरे हत्या की सुचना मिलते ही घरघोड़ा थाने की पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक के साथ मौके पर पहुंची। मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात् दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते ही गांव के ग्रामीणों के अलावा पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।
बताया यह भी जा रहा है कि दो लोगों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसके बाद पुलिस दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, जल्द ही हत्या के कारणों का पता चल जायेगा।