{"_id":"68b563a7df7a56723b03b740","slug":"rescue-team-found-the-body-of-a-14-year-old-boy-who-drowned-in-a-drain-2025-09-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CG News: 14 साल के किशोर का शव रेस्क्यू टीम को मिला, तीन दोस्तों संग गया था खेलने, नाले के तेज बहाव में बह गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: 14 साल के किशोर का शव रेस्क्यू टीम को मिला, तीन दोस्तों संग गया था खेलने, नाले के तेज बहाव में बह गया
माई सिटी रिपोर्टर, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 01 Sep 2025 02:44 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ में एक 14 साल के किशोर का शव नाले से बरामद हो गया है। शव को डीडीआरएफ की टीम ने आज दोपहर खोज निकाला। खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रेस्क्यू टीम को मिला शव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीती सुबह से नाले में डूबे एक बालक के शव को डीडीआरएफ की टीम ने आज दोपहर खोज निकाला। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाराघाटी का रहने वाला सूरज गोड 14 साल, बीती सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ खेलने के लिये भेरारीनाला की तरफ गया हुआ था। इस दौरान अचानक वह नाले के तेज बहाव में बह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना की जानकारी परिजनों ने कापू थाने में दी। जिसके बाद कल दोपहर से शाम तक पानी में डूबे बालक की खोजबीन की जा रही थी। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया था। आज सुबह फिर से डीडीआरएफ की टीम नाले में बहे बालक की पतासाजी में जुटी थी।
इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजे के आसपास झाड़ियों में सूरज की लाश बरामद हुई है। जिसके बाद मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए कापू पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। नाले में डूबकर बालक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।