{"_id":"68b83f11f4ea31ce6304cc6f","slug":"son-killed-father-in-raigad-district-police-arrested-two-accused-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh Murder: जमीन के लिए की गई थी नत्थुराम की हत्या, बेटा ही निकला कातिल; दोस्त के साथ मिलकर की वारदात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh Murder: जमीन के लिए की गई थी नत्थुराम की हत्या, बेटा ही निकला कातिल; दोस्त के साथ मिलकर की वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: विजय पुंडीर
Updated Wed, 03 Sep 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन बेचने की रंजिश में मृतक के बेटे ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने हत्या की वारदात को चोरी का रूप देने का भी प्रयास किया था। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक, 2 सितंबर की सुबह घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कठरापाली बगईढोडहा स्थित खेत-बाड़ी में नत्थुराम चौहान 62 साल, का लहूलुहान शव मिला था। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू मौके पर पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में संदेह नत्थुराम के बेटे मालिकराम पर गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी सजन अगरिया के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी मालिकराम ने बताया कि वह अपने पिता की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन नत्थुराम इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी रंजिश के चलते मालिकराम और सजन ने 1 सितंबर की रात हत्या की योजना बनाई। घटना वाली रात सजन अगरिया ने मृतक को घरवालों के बुलाने का बहाना बनाकर बाहर बुलाया और जैसे ही वह निकले, मालिकराम ने टांगी से उन पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी।
दोनों आरोपियों ने घटना को चोरी का रूप देने के लिए बोरवेल पंप का तार काटकर टांगी और तार खेत में फेंक दिए जिससे चोरी के लिए हत्या प्रतीत हो। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया।