{"_id":"696a059c856b1708c10ce2c8","slug":"the-body-of-a-young-man-was-found-hanging-in-raigarh-he-had-come-to-the-village-with-his-family-to-attend-the-gaura-gauri-festival-police-are-investigating-raigarh-news-c-1-1-noi1486-3847963-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: गौरा-गौरी महोत्सव देखने आया युवक फंदे से लटका मिला, सुरेन्द्र राठिया के रूप में हुई मृतक की पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: गौरा-गौरी महोत्सव देखने आया युवक फंदे से लटका मिला, सुरेन्द्र राठिया के रूप में हुई मृतक की पहचान
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: रायगढ़ ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां गौरा-गौरी महोत्सव देखने आए एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में हुई है।
फांसी पर लटकती मिली युवक की लाश
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां गौरा-गौरी महोत्सव देखने आए एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
घटना का विवरण मृतक युवक की पहचान जांजगीर-चांपा जिले के चचिया निवासी सुरेन्द्र राठिया के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ छीरपानी गांव में आयोजित गौरा-गौरी महोत्सव देखने आया था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आज सुबह करीब 9 बजे ग्राम पंचायत पंडरमुडा के ठोढी पुलिया के पास युवक को फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा गया। इस दृश्य से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच जारी, कारणों का पता नहीं सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही, घटना के संबंध में गांव के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, युवक ने किन कारणों से इतना बड़ा कदम उठाया, इसका पता नहीं चल सका है। घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ है। पुलिस हर संभव पहलू पर जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके। परिवार वालों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।