{"_id":"692ed8f476b29aa0b50115ce","slug":"two-youths-assaulted-an-auto-driver-and-his-companion-police-are-investigating-the-matter-based-on-the-victim-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: ऑटो चालक और उसके साथी के साथ दो युवकों ने की मारपीट, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: ऑटो चालक और उसके साथी के साथ दो युवकों ने की मारपीट, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 02 Dec 2025 06:47 PM IST
सार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात आटो चालक और उसके साथी के साथ दो युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू से वार करके लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
विज्ञापन
ऑटो चालक के साथ मारपीट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिला मुख्यालय में बीती रात आटो चालक और उसके साथी के साथ दो युवकों ने मारपीट करते हुए चाकू से वार करके लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार रफी आलम निवासी कयाघाट ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह आटो चलाने का काम करता है। बीती रात सवा 10 बजे के आसपास अपने साथी राजू साहू के साथ सवारी छोड़ने छातामुड़ा की तरफ गया हुआ था। जहां से वापस आते समय टुर्कुमुडा शराब भटठी के पास राजू साहू राजश्री पाऊच लेने गया था तभी एक लडका किराना दुकान में राजू के साथ बिना बात के गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था। रफी आलम ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो एक लड़का जो अपना नाम निकंुज खड़िया बताते हुए मेरे साथी आकाश राय के साथ लडाई झगडा कर रहे हो, तुम लोगों को जान से मारकर फेंक दूंगा कहते हुए उसके साथी राजू साहू और उसके पीठ में चाकू से जानलेवा हमला करने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने बताया कि मारपीट से उसके पीठ के अलावा राजू साहू के पीठ मे कई बार चाकु से प्राण घातक हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव करके उन्हें बचाया जिसके बाद घायल राजू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस ने निकुंज खडिया और उसके साथी आकाश राय के खिलाफ धारा 109(1) 296, 3(5) 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।