{"_id":"68ad59c2e732452d690a8411","slug":"young-man-riding-a-bike-died-after-being-hit-by-unknown-pickup-2025-08-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में पिकअप का कहर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, हादसे के शिकार चश्मदीद ने बताई एक-एक बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में पिकअप का कहर: बाइक की टक्कर से एक की मौत, हादसे के शिकार चश्मदीद ने बताई एक-एक बात
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 26 Aug 2025 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में एक हादसा सामने आया है। जहां पर एक अज्ञात पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायगढ़ जिले में अज्ञात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल हुआ है। मामा के घर जाते समय रास्ते में गुटखा लेने के दौरान ये घटना हुई है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुट गई है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, धनंजय यादव उम्र 26 साल ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि कल वह अपने गांव भेंलवाटोली से अपने एक साथी अमित कुमार मांझी राजपुर अपने मामा के घर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13-Y-7121 में जा रहे थे। दोनों युवक रास्ते में गुटखा लेने सलखिया गांव के पास सड़क किनारे रुके हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान राजपुर तरफ की तरफ से आ रहे एक सफेद रंग के पीकप वाहन चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। धनंजय यादव ने बताया कि इस घटना में उसके दाहिने पैर, बायें पैर का घुटना, दाहिने हाथ कोहली के पास चोट लगी है। उसके साथी अमित कुमार मांझी के सिर कंधा, शरीर में गंभीर चोट लगने पर उसे लैलूंगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
बहरहाल, धनंजय यादव की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस अज्ञात पीकप वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।