रायपुर में सड़क पर स्टंट और बर्थडे सेलिब्रेशन पर सख्ती: 66 आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 30 लाइसेंस निलंबित
पुलिस ने बीते 11 महीनों के दौरान ऐसी 12 अलग–अलग कार्रवाइयों में कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही 30 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं।
विस्तार
रायपुर पुलिस ने सड़क पर खतरनाक स्टंट और बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बीते 11 महीनों के दौरान ऐसी 12 अलग–अलग कार्रवाइयों में कुल 66 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, साथ ही 30 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित कराए गए हैं।
रायपुर पुलिस द्वारा सड़कों पर अवैध रूप से बर्थडे केक काटकर सेलिब्रेशन करने और यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ऐसे 8 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके 11 चारपहिया और दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
इसी तरह सड़क पर खतरनाक स्टंट कर खुद की और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इस श्रेणी में 3 प्रकरण दर्ज कर 20 आरोपियों को पकड़ा गया। उनके 7 चारपहिया वाहन और 1 बुलेट जब्त किए गए। कुल मिलाकर बर्थडे सेलिब्रेशन और स्टंटबाजी से जुड़े 11 मामलों में अब तक 66 लोगों की गिरफ्तारी और 13 लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा चुकी है।
इसके अलावा यातायात थाना अटल नगर द्वारा स्टंट कर रील बनाने के लिए जुटने वाले 34 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 1 लाख 59 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। साथ ही 17 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया पूरी की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर ऐसे मामलों में सीसीटीवी और सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के जरिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक सड़कों पर बर्थडे मनाने और स्टंट करने से आम नागरिकों को परेशानी होती है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ऐसे कृत्यों से दूर रहें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।