{"_id":"69478ec1cc875ba41407a642","slug":"in-the-kodenaar-police-station-area-a-son-beat-his-father-to-death-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur: बेटे ने लकड़ी से पिता के सिर पर किया वार, हुई मौत; मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur: बेटे ने लकड़ी से पिता के सिर पर किया वार, हुई मौत; मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:39 AM IST
विज्ञापन
Jagdalpur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जगदलपुर कोड़ेनार थाना क्षेत्र के बास्तानार में पिता और बेटे के बीच हुए विवाद में बेट ने पिता के ऊपर लकड़ी से वार कर दिया। इस घटना में घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया, घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए कोड़ेंनार थाना प्रभारी अमित ने बताया कि बास्तानार निवासी मोटे गावड़े ने थाने में आकर जानकारी दी कि उसके पुत्र असलू गावड़े व उसके पिता जोगो गावड़े के बीच शराब पीने की बात को लेकर आये दिन विवाद होते रहता था। वहीं, शनिवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर बेटे ने घर मे रखे एक लकड़ी को उठाकर पिता के सिर पर दे मारा, जिससे कि जोगो गावड़े बेहोश हो गया। घटना की जानकारी अपने रिश्तेदारों से लेकर अपनी मां को भी जानकारी दी, घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई, घटना के बाद पुलिस ने मृतक कि पत्नी के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वही शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपं दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन