{"_id":"69464f4631230e78b405cb48","slug":"bloodied-body-of-an-elderly-man-was-found-in-sanjay-market-he-has-been-identified-as-badri-gupta-resident-of-p-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर : संजय बाजार में मिला बुजुर्ग का लहूलुहान शव, पथरागुड़ा निवासी बद्री गुप्ता के रूप में हुई पहचान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर : संजय बाजार में मिला बुजुर्ग का लहूलुहान शव, पथरागुड़ा निवासी बद्री गुप्ता के रूप में हुई पहचान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Sat, 20 Dec 2025 02:33 PM IST
सार
जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव देखा गया घटना की जानकारी लगते ही खुद थाना प्रभारी मौके पर आ पहुँचे, जहाँ मामले की जांच के लिए एफएलसी टीम को भी बुलाया गया था।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर शहर के संजय मार्केट में शनिवार की सुबह एक बुजुर्ग का शव देखा गया घटना की जानकारी लगते ही खुद थाना प्रभारी मौके पर आ पहुँचे, जहाँ मामले की जांच के लिए एफएलसी टीम को भी बुलाया गया था, जहाँ फोटोग्राफी, वीडियो के बाद शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया।
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक बुजुर्ग का शव संजय बाजार में है, सूचना पर पहुँची टीम ने देखा कि लहूलुहान हालात में एक शव था, उसे देखने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद बुजुर्ग सोने के लिए जाते समय अचानक से पैर फिसलने के कारण पत्थर में जा गिरा होगा, जिससे कि पत्थर सिर में लगने से लहूलुहान हो गया होगा और सही समय मे किसी ने नही देखने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने एफएलसी टीम को भी बुलाया, जहाँ हर बारीकी से फ़ोटोग्राफी करने के साथ ही जांच की जा रही है, फिलहाल बुजुर्ग की शिनाख्त पथरागुड़ा निवासी बद्री गुप्ता 70 वर्ष के रूप में किया गया है, जो कई वर्षों से संजय मार्केट में ही रहकर ही अपना जीवन बसर कर रहा था, फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी दी जाएगी।