{"_id":"6542f6df17b4b652ba04e465","slug":"chhattisgarh-deputy-cm-singhdev-on-apple-alert-it-is-clear-who-is-misleading-the-country-2023-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur : एपल अलर्ट पर बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम सिंहदेव- देश को कौन गुमराह कर रहा है यह स्पष्ट है...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur : एपल अलर्ट पर बोले छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम सिंहदेव- देश को कौन गुमराह कर रहा है यह स्पष्ट है...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रायपुर
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 02 Nov 2023 06:41 AM IST
सार
सिंह देव ने कहा है कि इससे स्पष्ट हो जाता है कि देश को कौन गुमराह कर रहा है।
विज्ञापन
टीएस सिंह देव (फाइल फोटो)
- फोटो : Facebook
विज्ञापन
विस्तार
एपल अलर्ट मामले पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि मुझे अपने जीमेल पर कंपनी से यह संदेश मिला है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि देश को कौन गुमराह कर रहा है। सिंह देव ने मीडिया को अपना फोन संदेश दर्शाते हुए कहा कि यहां स्पष्ट रूप से लिखा है कि 'एप्पल का मानना है कि आपको राज्य प्रायोजित हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है, जो आपके ऐप्पल आईडी से जुड़े आईफोन से दूर से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
कुछ इसी तरह के स्क्रीनशॉट कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं। यह स्क्रीनशॉट एपल की ओर से भेजे गए उस अलर्ट का था जिसमें कहा गया था कि आपका आईफोन हैकर्स के निशाने पर है। बवाल तो इस बात पर मचा कि एपल की ओर से आए मैसेज में राज्य प्रायोजित हैकिंग क्यों लिखा है। इस नोटिफिकेशन को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोला और जासूसी का आरोप लगाया।
Trending Videos
#WATCH | Raipur: A day after Apple's 'state-sponsored attack' message to some Opposition leaders, Chhattisgarh Dy CM TS Singh Deo says, "...I have got this message on my Gmail, from the company...who is misleading the nation, is clear. It is clearly written here that 'Apple… pic.twitter.com/0VSI9SeAn1
विज्ञापन— ANI (@ANI) November 1, 2023विज्ञापन
कुछ इसी तरह के स्क्रीनशॉट कुछ नेताओं ने सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं। यह स्क्रीनशॉट एपल की ओर से भेजे गए उस अलर्ट का था जिसमें कहा गया था कि आपका आईफोन हैकर्स के निशाने पर है। बवाल तो इस बात पर मचा कि एपल की ओर से आए मैसेज में राज्य प्रायोजित हैकिंग क्यों लिखा है। इस नोटिफिकेशन को लेकर विपक्ष के तमाम नेताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोला और जासूसी का आरोप लगाया।