सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Raipur News ›   CM vishnudeo sai helped Dantewada girl Poonam Patel, gifted her tablet and books for upsc exam

'साहस के आगे जीत है': बाढ़ भी नहीं हिला सकी हौसले को, सीएम साय की पहल पर पूनम ने फिर भरी सपनों की उड़ान, पढ़ें

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: रायपुर ब्यूरो Updated Mon, 01 Sep 2025 06:05 PM IST
विज्ञापन
सार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर बाढ़ से प्रभावित दंतेवाड़ा की पूनम पटेल की प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी आगे भी जारी रहेगी।

CM vishnudeo sai helped Dantewada girl Poonam Patel, gifted her tablet and books for upsc exam
बाढ़ में बह गई थी किताबें। खराब हो गया था टैबलेट। सीएम साय ने की मदद।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर बाढ़ से प्रभावित दंतेवाड़ा की पूनम पटेल की प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी आगे भी निर्बाध जारी रहेगी। पूनम पटेल, दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित इलाके में रहकर पिछले तीन वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में दंतेवाड़ा में आई बाढ़ से प्रभावित होने के कारण पूनम का पूरा परिवार राहत शिविर में है। सोमवार को मुख्यमंत्री साय ने पूनम से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
loader
Trending Videos


सीएम साय की पहल पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पूनम को आवश्यक पुस्तकें और एक नया टेबलेट उपलब्ध कराया गया है। अब पूनम की यूपीएससी तैयारी में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


दंतेवाड़ा जिले के चूड़ीटिकरा पारा वार्ड की रहने वाली पूनम पटेल पिछले तीन वर्षों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में आई बाढ़ में उनका घर क्षतिग्रस्त हो गया और घर का सारा सामान बह गया। पूनम ने बताया कि बाढ़ के पानी में उनकी सभी पुस्तकें बह गईं और टेबलेट भी खराब हो गया। पूनम ने कहा कि उनके पिता श्री संतोष पटेल किराना दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं और उन्हीं की आमदनी से बड़ी मुश्किल से एक-एक पैसा जोड़कर यूपीएससी की पढ़ाई के लिए टेबलेट खरीदा था। बाढ़ के पानी में पुस्तकें और टेबलेट खराब हो जाने से पूनम आगे की तैयारी को लेकर बेहद चिंतित थीं।

मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा पूनम को नया टेबलेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। इस सहायता से पूनम को बड़ी राहत मिली है। अब पूनम के प्रशासनिक अधिकारी बनने की राह में बाढ़ भी बाधा नहीं डाल पाएगी।
 

बाढ़ में बह गई थी किताबें। खराब हो गया था टैबलेट। सीएम साय ने की मदद।

बाढ़ में बह गई थी किताबें। खराब हो गया था टैबलेट। सीएम साय ने की मदद।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed