{"_id":"68c55ba0f74120e7960aebfc","slug":"cm-vishnudeo-sai-ate-chana-murra-party-with-bjp-leaders-in-bjp-office-raipur-cg-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जब भाजपा कार्यालय में बीजेपी नेताओं के साथ चना-मुर्रा खाकर पुराने दिनों की याद में खो गये सीएम साय, फिर...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जब भाजपा कार्यालय में बीजेपी नेताओं के साथ चना-मुर्रा खाकर पुराने दिनों की याद में खो गये सीएम साय, फिर...
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Sat, 13 Sep 2025 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
CM vishnudeo Sai ate Chana-Murra party with BJP leaders: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने काफी दिनों बाद बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर समय बिताया।

सीएम साय ने बीजेपी नेताओं के साथ चना-मुर्रा पार्टी कर पुराने दिनों की यादें ताजा की।
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
CM vishnudeo Sai ate Chana-Murra party with CG BJP leaders: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने काफी दिनों बाद बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर डूमरतराई में समय बिताया। यहां बीजेपी नेताओं के साथ चना-मुर्रा खाते हुए कई राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत की।
इस दौरान सीएम साय ने चना-मुर्राखाकर पुराने दिनों की यादें ताजा की। जब वो विधायक, सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे। उन दिनों इसी तरह भाजपा नेताओं के साथ जिला कार्यालयों और प्रदेश कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर राजनीतिक रणनीति बनाया करते थे।
इस दौरान मुर्रा-चना पार्टी में प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज एवं सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद संतोष पांडेय, महामंत्री नवीन मार्कण्डेय, यशवंत जैन, कोषाध्यक्ष राम गर्ग, वरिष्ठ नेता रामसेवक पैंकरा, प्रवक्ता अमित चिमनानी , दीपक उज्ज्वल, सुनील पिल्लई आदि उपस्थित रहे।

Trending Videos
इस दौरान सीएम साय ने चना-मुर्राखाकर पुराने दिनों की यादें ताजा की। जब वो विधायक, सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हुआ करते थे। उन दिनों इसी तरह भाजपा नेताओं के साथ जिला कार्यालयों और प्रदेश कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत कर राजनीतिक रणनीति बनाया करते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस दौरान मुर्रा-चना पार्टी में प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज एवं सह कार्यालय मंत्री प्रीतेश गांधी ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी, सांसद संतोष पांडेय, महामंत्री नवीन मार्कण्डेय, यशवंत जैन, कोषाध्यक्ष राम गर्ग, वरिष्ठ नेता रामसेवक पैंकरा, प्रवक्ता अमित चिमनानी , दीपक उज्ज्वल, सुनील पिल्लई आदि उपस्थित रहे।