{"_id":"697b17377307e347000ff5b4","slug":"rajim-kumbh-kalpa-2026-tourism-and-culture-minister-rajesh-agrawal-invited-chief-minister-vishnudev-sai-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजिम कुंभ कल्प 2026: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को किया आमंत्रित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजिम कुंभ कल्प 2026: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को किया आमंत्रित
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:48 PM IST
विज्ञापन
सार
मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राजिम कुंभ कल्प 2026 में शामिल होने का आमंत्रण दिया। यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास में हुई, जहां आयोजन की तैयारियों, स्वरूप और महत्व को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
राजिम कुंभ कल्प 2026 के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें राजिम कुंभ कल्प 2026 में शामिल होने का आमंत्रण दिया। यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास में हुई, जहां आयोजन की तैयारियों, स्वरूप और महत्व को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रमुख आयोजन है। कुंभ परंपरा से जुड़े इस विशाल स्नान पर्व में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। वर्ष 2026 का आयोजन खास रहेगा, क्योंकि इससे राज्य की पर्यटन क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने बताया कि कुंभ कल्प के दौरान पवित्र स्नान, धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों से न केवल श्रद्धालु बल्कि देश-प्रदेश के पर्यटक भी आकर्षित होंगे।
इस अवसर पर रायपुर आयुक्त महादेव कावरे और गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उईके भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन की सफलता के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता और आर्थिक विकास को भी मजबूती देगा।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य सुविधाओं और डिजिटल प्रचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गरियाबंद जिले में स्थानीय स्तर पर समितियों का गठन भी किया जा चुका है। राजिम कुंभ कल्प 2026 को छत्तीसगढ़ के पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला आयोजन माना जा रहा है।
Trending Videos
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि राजिम कुंभ कल्प छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान का प्रमुख आयोजन है। कुंभ परंपरा से जुड़े इस विशाल स्नान पर्व में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। वर्ष 2026 का आयोजन खास रहेगा, क्योंकि इससे राज्य की पर्यटन क्षमता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कुंभ कल्प के दौरान पवित्र स्नान, धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और लोक उत्सव आयोजित किए जाएंगे। इन गतिविधियों से न केवल श्रद्धालु बल्कि देश-प्रदेश के पर्यटक भी आकर्षित होंगे।
इस अवसर पर रायपुर आयुक्त महादेव कावरे और गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उईके भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए आयोजन की सफलता के लिए सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राजिम कुंभ कल्प धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक एकता और आर्थिक विकास को भी मजबूती देगा।
राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से आयोजन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। स्वच्छता, यातायात, स्वास्थ्य सुविधाओं और डिजिटल प्रचार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गरियाबंद जिले में स्थानीय स्तर पर समितियों का गठन भी किया जा चुका है। राजिम कुंभ कल्प 2026 को छत्तीसगढ़ के पर्यटन को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाला आयोजन माना जा रहा है।