{"_id":"697995e2f1178ec77d049816","slug":"relief-from-cold-in-chhattisgarh-possibility-of-rain-and-lightning-in-northern-areas-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Weather News: छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत, उत्तर इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Weather News: छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत, उत्तर इलाकों में बारिश और बिजली गिरने की संभावना
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार
CG Weather News: छत्तीसगढ़ के लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से अब कुछ राहत मिलने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ठंड की हल्की वापसी हो सकती है, लेकिन इसका असर पहले जितना तेज नहीं रहेगा।
Chhattisgarh Weather
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड से अब कुछ राहत मिलने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में ठंड की हल्की वापसी हो सकती है, लेकिन इसका असर पहले जितना तेज नहीं रहेगा। इसी बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बादल गरजने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य और अधिकतर शुष्क बना रहेगा।
तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटे में उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है। बाकी क्षेत्रों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बीते 24 घंटों में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। इसके असर से 28 जनवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के एक-दो जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 28 और 29 जनवरी को इन इलाकों में रात का तापमान गिरने की संभावना है।
इसके अलावा 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। कुल मिलाकर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के लोगों को बारिश और हल्की ठंड के लिए अभी सतर्क रहने की जरूरत है।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य और अधिकतर शुष्क बना रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटे में उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है। बाकी क्षेत्रों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। बीते 24 घंटों में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। इसके असर से 28 जनवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के एक-दो जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 28 और 29 जनवरी को इन इलाकों में रात का तापमान गिरने की संभावना है।
इसके अलावा 30 जनवरी की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। वहीं मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है। कुल मिलाकर प्रदेश में ठंड का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन उत्तर छत्तीसगढ़ के लोगों को बारिश और हल्की ठंड के लिए अभी सतर्क रहने की जरूरत है।