{"_id":"6946946f1ac8cf1046004108","slug":"review-meeting-of-ig-and-ssp-in-raipur-emphasis-was-laid-on-early-disposal-of-pending-cases-and-drug-control-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur: रायपुर में आईजी और एसएसपी की समीक्षा बैठक,लंबित मामलों के जल्द निपटारे और नशा नियंत्रण पर दिया गया जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur: रायपुर में आईजी और एसएसपी की समीक्षा बैठक,लंबित मामलों के जल्द निपटारे और नशा नियंत्रण पर दिया गया जोर
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:50 PM IST
सार
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में जिले की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आगामी दिनों की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
विज्ञापन
रायपुर में आईजी और एसएसपी की समीक्षा बैठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वर्षांत को देखते हुए रायपुर रेंज पुलिस ने कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने की रणनीति तय की। 19 दिसंबर 2025 को सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में जिले की सुरक्षा व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और आगामी दिनों की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्देश दिए गए कि लंबित अपराध, मर्ग और गुमशुदगी के मामलों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का त्वरित निपटारा करने पर भी विशेष जोर दिया गया। नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखने, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री न होने देने और नशा तस्करी से जुड़े आरोपियों तक गहराई से पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित बनाने पर जोर देते हुए कहा गया कि जेल से रिहा हुए अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड की जांच कर निगरानी रखी जाए। उभरते बदमाशों की नियमित चेकिंग, थानों में समय-समय पर हाजिरी और कड़ी समझाइश देने के निर्देश भी दिए गए।
वर्तमान समय में किसानों द्वारा धान बिक्री के बाद बड़ी राशि निकालकर घर ले जाने के दौरान अपराध की आशंका को देखते हुए किसानों को सतर्क करने और जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए, ताकि उनके साथ लूट, चोरी या उठाईगिरी की घटनाएं न हों।
आगामी नववर्ष के मद्देनजर क्लब, बार और अन्य आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने, अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने, निर्धारित समय सीमा का पालन कराने और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वीआईपी ड्यूटी, कानून-व्यवस्था और धरना-प्रदर्शन के दौरान शांति और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।
Trending Videos
बैठक में निर्देश दिए गए कि लंबित अपराध, मर्ग और गुमशुदगी के मामलों का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। लंबे समय से लंबित शिकायत पत्रों का त्वरित निपटारा करने पर भी विशेष जोर दिया गया। नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखने, किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों की बिक्री न होने देने और नशा तस्करी से जुड़े आरोपियों तक गहराई से पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात व्यवस्था को और सुव्यवस्थित बनाने पर जोर देते हुए कहा गया कि जेल से रिहा हुए अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड की जांच कर निगरानी रखी जाए। उभरते बदमाशों की नियमित चेकिंग, थानों में समय-समय पर हाजिरी और कड़ी समझाइश देने के निर्देश भी दिए गए।
वर्तमान समय में किसानों द्वारा धान बिक्री के बाद बड़ी राशि निकालकर घर ले जाने के दौरान अपराध की आशंका को देखते हुए किसानों को सतर्क करने और जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए, ताकि उनके साथ लूट, चोरी या उठाईगिरी की घटनाएं न हों।
आगामी नववर्ष के मद्देनजर क्लब, बार और अन्य आयोजनों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने, अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने, निर्धारित समय सीमा का पालन कराने और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही वीआईपी ड्यूटी, कानून-व्यवस्था और धरना-प्रदर्शन के दौरान शांति और प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।