Chhattisgarh: धमतरी में तीन आदतन बदमाश जिला बदर, अब तक 10 अपराधियों पर हुई सख्त कार्रवाई
धमतरी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर तीन आदतन अपराधियों एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है।
विस्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर तीन आदतन अपराधियों एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है। जिसमें सागर ढीमर (रामसागर पारा), टुमेन्द्र लहरे (हटकेशर वार्ड) और राम सोनकर (कारगिल चौक) शामिल है।
छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत जारी आदेश में तीनों बदमाशों को धमतरी सहित समीपवर्ती जिले रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग और कोण्डागांव की राजस्व सीमाओं से हटने के निर्देश दिए गए हैं। इस वर्ष अब तक जिले में 27 सामाजिक गुंडा फाइल और 8 निगरानी फाइल खोली गई हैं। कुल 13 प्रकरण जिला दंडाधिकारी के समक्ष पेश किए गए, जिनमें से 10 आरोपियों को जिला बदर किया गया है।
इसके अलावा, अवैध हथियार रखने और उपयोग करने वालों के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत 35 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। तीन आरोपियों के विरुद्ध पीट एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही, पुलिस ने आदतन अपराधियों और गुंडा बदमाशों की दो जिला स्तरीय परेड करवाई है तथा एक प्रकरण राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई के लिए जिला दंडाधिकारी को भेजा गया है।