{"_id":"681c6e70d14cd5bbb40d5c52","slug":"today-water-reached-every-house-in-remote-forest-village-bend-in-jashpur-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"मटकी से नल तक: बेंद गांव की महिलाओं को मिली आजादी, हर घर जल उत्सव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मटकी से नल तक: बेंद गांव की महिलाओं को मिली आजादी, हर घर जल उत्सव में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को कहा धन्यवाद
अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 02:13 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के जशपुर में सरकार के हर घर जल योजना के तहत बेंद गांव के 87 घरों में नल से जल पहुंच रहा है। इस सुविधा के मिलने से लोग खुश हैं। ये बदलाव गांव की महिलाओं के जीवन में सुकून और सम्मान लेकर आया है।

हर घर जल उत्सव
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भीषण गर्मी और सूखे की मार झेलते रहे जशपुर जिले के सुदूर वनांचल ग्राम बेंद में आज हर घर तक जल पहुंच चुका है। बादल खोल अभ्यारण के अंदर बसे इस छोटे से गांव की कहानी आज बड़ी प्रेरणा बन गई है। खासकर उन गांवों के लिए जहां आज भी महिलाएं सिर पर मटकी लिए घंटों लाइन में खड़ी रहती हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में चल रहे जल जीवन मिशन की बदौलत आज बेंद गांव की 87 घरों में नल से जल पहुंच रहा है। दो उच्चस्तरीय जलागारों से गांव के कोने-कोने में पानी की आपूर्ति की जा रही है। यही बदलाव गांव की महिलाओं के जीवन में सुकून और सम्मान लेकर आया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले तो बेटियां ब्याही नहीं जाती थीं इस गांव में
गाव की 70 वर्षीय बुधनी बाई, जो जीवन भर कुएँ से, चूआं(झरिया) से पानी भरती रहीं, सादरी बोली में भावुक होकर कहती हैं कि पहले गांव में पानी नहीं होने से गांव में कोई बेटी नहीं देता था और आजकल की बहू-बेटियां पानी भरने एक कोस दूर नहीं जाना चाहती हैं। पानी के लिए बहुत परेशान थे। अब विष्णु सरकार का पानी घर में आ गया है। हम बहुत खुश हैं। आशीर्वाद देते हैं।
मांओं की मुस्कान, बेटियों का भविष्य
बेंद की महिलाओं के लिए यह योजना सिर्फ जल आपूर्ति नहीं, बल्कि सम्मान, सुरक्षा और समय की बचत का साधन बन चुकी है। जहां पहले महिलाओं का दिन पानी भरने में बीत जाता था, वहीं अब वे अपने बच्चों की पढ़ाई, परिवार की देखभाल और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा सकेंगी।
हर घर जल सत्यापन के बाद ग्रामीणों ने जताया आभार
गांव में हर घर जल सत्यापन कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन की सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।