सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Tuhar Token app will now be operational 24 hours a day in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में राहत: तूहर टोकन ऐप अब 24 घंटे रहेगा चालू, अब दिन-रात कभी भी मिलेगा धान विक्रय टोकन

अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर Published by: अमन कोशले Updated Sat, 13 Dec 2025 01:23 PM IST
सार

अब धान विक्रय के लिए इस्तेमाल होने वाला तूहर टोकन ऐप चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा। इससे पहले टोकन लेने के लिए तय समय सीमा की बाध्यता थी, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।

विज्ञापन
Tuhar Token app will now be operational 24 hours a day in Chhattisgarh
धान खरीदी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी व्यवस्था को किसानों के लिए और अधिक सुगम बनाने की दिशा में अहम निर्णय लिया है। अब धान विक्रय के लिए इस्तेमाल होने वाला तूहर टोकन ऐप चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगा। इससे पहले टोकन लेने के लिए तय समय सीमा की बाध्यता थी, जिसे अब पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है।
Trending Videos


नए प्रावधान के तहत किसान अब दिन हो या रात, अपनी सुविधा के अनुसार मोबाइल एप के माध्यम से टोकन बुक कर सकेंगे। इस फैसले से टोकन कटवाने में होने वाली तकनीकी परेशानी और भीड़ की समस्या में काफी कमी आने की उम्मीद है। सरकारी जानकारी के अनुसार किसान अब 13 जनवरी तक आगामी 20 दिनों के लिए अग्रिम टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें धान बेचने की योजना पहले से बनाने में सहूलियत मिलेगी और अंतिम समय की भागदौड़ से राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


राज्य सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को विशेष राहत दी है। दो एकड़ या उससे कम रकबा वाले किसान अब 31 जनवरी तक तूहर टोकन ऐप से टोकन ले सकेंगे। यह सुविधा मुख्यमंत्री के निर्देश पर लागू की गई है, ताकि छोटे किसानों को धान बिक्री में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि टोकन संबंधित सहकारी समितियों को निर्धारित आबंटन सीमा के अंतर्गत ही जारी किए जाएंगे। किसानों से अपील की गई है कि वे समय रहते एप के माध्यम से टोकन प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके। सरकार का कहना है कि किसानों के हित और पारदर्शी व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे धान खरीदी की प्रक्रिया अधिक सहज, व्यवस्थित और किसान-अनुकूल बन सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed