{"_id":"6940300aaf3b111eb70f9e08","slug":"dead-body-of-52-year-old-ramjatan-panika-found-outside-house-in-surajpur-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूरजपुर में हत्यारे की हत्या: घर के बाहर खून से लथपथ लाश मिली, हिरासत में संदिग्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सूरजपुर में हत्यारे की हत्या: घर के बाहर खून से लथपथ लाश मिली, हिरासत में संदिग्ध
अमर उजाला नेटवर्क, सूरजपुर
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 15 Dec 2025 09:28 PM IST
सार
सूरजपुर के खालपारा में आठ साल पहले ट्रिपल मर्डर करने वाला रामजतन पनिका की घर के बाहर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। जमीन विवाद को मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और जांच कर रही है।
विज्ञापन
सूरजपुर में हत्या
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के जयनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमदेई खालपारा में सोमवार की सुबह एक गंभीर घटना सामने आई। आठ वर्ष पूर्व अपनी मां, पत्नी और बच्चे की हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए 52 वर्षीय रामजतन पनिका की घर के बाहर खून से लथपथ लाश मिली।
Trending Videos
सूचना पर एसडीओपी, एसएफएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। हत्या की मुख्य वजह जमीन विवाद बताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार, रामजतन पनिका एक वर्ष पूर्व जेल से रिहा हुआ था और वर्तमान में अपने घर के समीप पक्के मकान का निर्माण करा रहा था। यह भूमि पहले बेची जा चुकी थी, लेकिन वह निर्माण कार्य कर रहा था। जांच के दौरान पुलिस डॉग मृतक के घर से कुछ दूरी पर कॉलरी कर्मी नवल दास के घर तक पहुंचा और रुक गया, जिसे लेकर नवल दास को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।