VB-G RAM-G Bill: मनरेगा का नाम बदलने पर सियासत तेज, 17 दिसंबर को देशभर में विरोध-प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
Congress Protest Against VB-G RAM-G Bill: मनरेगा की जगह नए कानून के विरोध में कांग्रेस बुधवार को देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। जानकारी के मुताबिक, यह विरोध-प्रदर्शन बुधवार को देश भर के जिला मुख्यालयों पर होगा। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है।
विस्तार
यह भी पढ़ें - G Ram G: जी राम जी से होगा किसानों-श्रमिकों का कल्याण? मनरेगा में इन कमियों को दूर करने में मिल सकती है मदद
'मजदूरों के अधिकार और गांधीजी की विरासत पर सीधा हमला'
केसी वेणुगोपाल ने अपने पत्र में कहा कि यह सिर्फ एक कानून में बदलाव नहीं है, बल्कि मजदूरों के अधिकार, संघीय ढांचे और गांधीजी की विरासत पर सीधा हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह 'भाजपा-आरएसएस की सोची-समझी साजिश' है, जिसका मकसद अधिकार आधारित कल्याण योजनाओं को खत्म कर उन्हें केंद्र के नियंत्रण वाली 'चैरिटी' में बदलना है।
To fight against the Government’s plan to kill the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MGNREGA), the Congress Party will hold nationwide protests tomorrow, 17th December, at all District Headquarters.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) December 16, 2025
Further, on the Foundation Day of the Indian National… pic.twitter.com/zmi1vxM7c8
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के लिए विकसित भारत गारंटी (वीबी-जी आरएएम जी) विधेयक, 2025 पेश किए जाने का भी जोरदार विरोध किया। इस मुद्दे पर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें - BMC Polls: 'मुंबई को मिलेगा मराठी मेयर', बोले भाजपा नेता आशीष शेलार; बीएमसी चुनाव को लेकर किया ये बड़ा दावा
'यह लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि नैतिक भी'
केसी वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि 28 दिसंबर को कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर हर ब्लॉक और गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में भी गांधीजी की तस्वीरें रखकर श्रम की गरिमा, सामाजिक न्याय और काम के अधिकार के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि यह लड़ाई सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि नैतिक भी है। कांग्रेस को मनरेगा, गांधीजी की विरासत और गरीबों के लिए संविधान द्वारा दिए गए न्याय के वादे की रक्षा के लिए आगे आना होगा। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से मनरेगा को हटाने की कोशिश देश के करोड़ों ग्रामीण मजदूरों के हितों पर सीधा प्रहार है और पार्टी इसके खिलाफ सड़क से संसद तक संघर्ष जारी रखेगी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.