{"_id":"691ee7a692b816f6a705a4eb","slug":"two-and-a-half-year-old-boy-dies-tragically-after-being-beaten-by-stepfather-in-raipur-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur Crime: मां के सामने होता रहा अत्याचार, सौतेले पिता की पिटाई से ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur Crime: मां के सामने होता रहा अत्याचार, सौतेले पिता की पिटाई से ढाई साल के बच्चे की दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:34 PM IST
सार
रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर सतनामी पारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ढाई साल के प्रशांत सेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जांच में पता चला कि मासूम कई दिनों से शारीरिक अत्याचार का शिकार था।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर सतनामी पारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ढाई साल के प्रशांत सेन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जांच में पता चला कि मासूम कई दिनों से शारीरिक अत्याचार का शिकार था। इस मामले में पुलिस ने बच्चे की मां रेशमी ताम्रकार और उसके साथी आसिब खान को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार दोपहर बच्चा अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे परिजन एम्स रायपुर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों और अंदरूनी क्षति की वजह से बच्चे को बचाया नहीं जा सका। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि प्रशांत की मौत अननेचुरल डेथ है। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर दर्जनों चोटों के निशान, टूटे हुए कई फ्रैक्चर और गहरे घाव मिलने की पुष्टि की। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी आसिब खान बीते आधे महीने से बच्चे को लगातार मारता-पीटता था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने माना कि वे बच्चे को समय–समय पर पीटते थे।
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रेशमी ताम्रकार सब कुछ जानते हुए भी अत्याचार को छिपाती रही। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्चा पहले भी घायल दिखाई देता था, मगर मां हर बार बीमारी या गिरने का बहाना बना देती थी। मासूम की मौत के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी।
पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया
मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत हत्या और क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बच्चे पर पहले भी हिंसा की गई थी या नहीं।
Trending Videos
मंगलवार दोपहर बच्चा अचानक बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे परिजन एम्स रायपुर लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों और अंदरूनी क्षति की वजह से बच्चे को बचाया नहीं जा सका। शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि प्रशांत की मौत अननेचुरल डेथ है। डॉक्टरों ने उसके शरीर पर दर्जनों चोटों के निशान, टूटे हुए कई फ्रैक्चर और गहरे घाव मिलने की पुष्टि की। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी आसिब खान बीते आधे महीने से बच्चे को लगातार मारता-पीटता था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने माना कि वे बच्चे को समय–समय पर पीटते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि रेशमी ताम्रकार सब कुछ जानते हुए भी अत्याचार को छिपाती रही। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बच्चा पहले भी घायल दिखाई देता था, मगर मां हर बार बीमारी या गिरने का बहाना बना देती थी। मासूम की मौत के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाता तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी।
पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया
मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 और 3(5) के तहत हत्या और क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि बच्चे पर पहले भी हिंसा की गई थी या नहीं।