{"_id":"6867ac92ea144613880c7774","slug":"two-of-three-friends-who-went-fishing-in-hasdeo-river-in-korba-were-swept-away-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरबा में हसदेव नदी में बाढ़: मछली पकड़ने गए तीन दोस्तों में से दो बह गए, ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोरबा में हसदेव नदी में बाढ़: मछली पकड़ने गए तीन दोस्तों में से दो बह गए, ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 04 Jul 2025 03:58 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा के हसदेव नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से मछली पकड़ने गए तीन दोस्तों में से दो बह गए, जबकि एक ग्रामीण ने पेड़ पर चढ़कर जान बचाई। रेस्क्यू टीम ने फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।

हसदेव नदी में डूबे दोस्तों की तलाश जारी
- फोटो : अमर उजाल

विस्तार
कोरबा जिले के ग्राम लतलोता में हसदेव नदी में मछली पकड़ने गए तीन दोस्तों के साथ हादसा हो गया। रविंद्र यादव और उसके दो दोस्त एक नाव में सवार होकर मछली पकड़ रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। दो दोस्त किसी तरह तैरकर कुछ किलोमीटर दूर सुरक्षित निकल आए, लेकिन रविंद्र यादव के बह जाने की आशंका जताई।
विज्ञापन
Trending Videos
परिजनों को नदी किनारे रविंद्र की बाइक मिली, लेकिन नाव और रविंद्र का पता नहीं चला। बाद में रविंद्र भी तैरकर सुरक्षित गांव पहुंच गया और उसने ग्रामीणों को अपनी आपबीती सुनाई। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी घटना: पेड़ पर चढ़कर बची जान
एक अन्य घटना में, उरगा थाना क्षेत्र के भिलाई खुर्द (वार्ड नंबर 10) निवासी 51 वर्षीय दुर्गा सिंह गुरुवार देर शाम हसदेव नदी के किनारे अपनी फसल देखने गए थे। अचानक जलस्तर बढ़ने से वह फंस गए और जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गए। अन्य किसान मौके से भाग निकले। वार्ड पार्षद उमेंद्र पटेल ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस और 112 को सूचना दी।
पुलिस और जिला प्रशासन की आपदा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के कारण शुरुआत में बचाव कार्य में दिक्कत आई। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गा सिंह को सुरक्षित निकाल लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।