{"_id":"64db939c8a5a53c85f0351c4","slug":"two-students-who-came-for-picnic-with-friends-drowned-in-janjgir-champa-2023-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"हसदेव नदी में डूबे दो छात्र : पिकनिक मनाने आए थे छह दोस्त, फोटो खींचने के दौरान गहरे पानी में चले गए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हसदेव नदी में डूबे दो छात्र : पिकनिक मनाने आए थे छह दोस्त, फोटो खींचने के दौरान गहरे पानी में चले गए
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 15 Aug 2023 08:35 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजागीर चांपा में पिकनिक मनाने आए छह दोस्तों में से दो दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं।

मृतक छात्रों का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चांपा थाना क्षेत्र में हसदेव नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो अपने छह दोस्तों के साथ कुदरी बैराज डैम पर पिकनिक मनाने आए थे। फोटो खींचाने के लिए वे दोनों छात्र देवेंद्र शर्मा (19) और ऋषभ ध्रुव (18) हसदेव नदी में उतरे थे। तेज बहाव के कारण गहरे पानी के अंदर चले गए। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर लिया है।

Trending Videos
एसडीओपी यदुमढ़ी ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि दो छात्र हसदेव नदी में डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के सरपंच और ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला है। एसडीओपी ने बताया कि जांजगीर विवेकानंद स्कूल में पढ़ने वाले चार छात्र दो छात्रा घूमने के लिए कुदरी बैराज आए हुए थे। सभी सुबह आठ बजे स्कूल में झंडा फहराकर घर चले गए। फिर, खाना खाने के बाद दोपहर करीब दो बजे घर से घूमने जा रहे बताकर निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब तीन बजे सभी कुदरी बैराज पहुंचे। इस दौरान देवेंद्र शर्मा और ऋषभ ध्रुव नदी में फोटो खिंचवाने के लिए उतरे हुए थे, जिनका फोटो ओम गुप्ता खींच रहा था। इस दौरान देवेंद्र शर्मा पानी में बहने लगा, जिसे बचने के दौरान ऋषभ ध्रुव नदी के तेज बहाव में बह गया और दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को बाहर निकल और पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा दिया।