सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Two young men sleeping in waiting room were robbed of Rs 1 lakh from their bags in Raigarh

यात्री प्रतिक्षालय में सोना दो युवकों को पड़ा भारी: बैग से चोर ले उड़े 1 लाख, एक्सीडेंट सहायता राशि का था रुपये

अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़ Published by: अमन कोशले Updated Wed, 29 Oct 2025 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार

रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। घर जाने के लिए बस नहीं मिलने पर यात्री प्रतीक्षालय में सोए दो युवकों के साथ चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने उनके बैग से एक लाख रुपये नगद, दोनों के पर्स और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए।

Two young men sleeping in waiting room were robbed of Rs 1 lakh from their bags in Raigarh
थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। घर जाने के लिए बस नहीं मिलने पर यात्री प्रतीक्षालय में सोए दो युवकों के साथ चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने उनके बैग से एक लाख रुपये नगद, दोनों के पर्स और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कटाईपाली डी निवासी गजेन्द्र कुमार राठिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी विजय कुमार राठिया के साथ बिलासपुर न्यायालय गया था। वहां से वह एक्सीडेंट सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये नकद लेकर अपने गांव लौट रहा था। रात में बस नहीं मिलने के कारण दोनों ने रायगढ़ बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय में रुकने का फैसला किया। वहीं बैठते-बैठते दोनों को नींद लग गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

सुबह जब गजेन्द्र की नींद खुली तो उसने देखा कि बैग का चैन खुला हुआ था। अंदर रखे 1 लाख रुपए, दोनों का पर्स और अन्य जरूरी कागजात गायब थे। पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी और मोटरसाइकिल के कागजात थे। पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

बस स्टैंड पर सुरक्षा पर उठे सवाल
यह वारदात रायगढ़ बस स्टैंड परिसर में हुई है, जहाँ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय यात्रियों में नाराज़गी है कि रात के समय वहाँ सुरक्षा गार्ड या पुलिस गश्त मौजूद नहीं रहती।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed