यात्री प्रतिक्षालय में सोना दो युवकों को पड़ा भारी: बैग से चोर ले उड़े 1 लाख, एक्सीडेंट सहायता राशि का था रुपये
रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। घर जाने के लिए बस नहीं मिलने पर यात्री प्रतीक्षालय में सोए दो युवकों के साथ चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने उनके बैग से एक लाख रुपये नगद, दोनों के पर्स और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए।
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला मुख्यालय में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। घर जाने के लिए बस नहीं मिलने पर यात्री प्रतीक्षालय में सोए दो युवकों के साथ चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने उनके बैग से एक लाख रुपये नगद, दोनों के पर्स और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, कटाईपाली डी निवासी गजेन्द्र कुमार राठिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने साथी विजय कुमार राठिया के साथ बिलासपुर न्यायालय गया था। वहां से वह एक्सीडेंट सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये नकद लेकर अपने गांव लौट रहा था। रात में बस नहीं मिलने के कारण दोनों ने रायगढ़ बस स्टैंड के यात्री प्रतिक्षालय में रुकने का फैसला किया। वहीं बैठते-बैठते दोनों को नींद लग गई।
सुबह जब गजेन्द्र की नींद खुली तो उसने देखा कि बैग का चैन खुला हुआ था। अंदर रखे 1 लाख रुपए, दोनों का पर्स और अन्य जरूरी कागजात गायब थे। पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, वोटर आईडी और मोटरसाइकिल के कागजात थे। पीड़ित की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
बस स्टैंड पर सुरक्षा पर उठे सवाल
यह वारदात रायगढ़ बस स्टैंड परिसर में हुई है, जहाँ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय यात्रियों में नाराज़गी है कि रात के समय वहाँ सुरक्षा गार्ड या पुलिस गश्त मौजूद नहीं रहती।