{"_id":"68e9e8e4acb3c8e4b006dd88","slug":"under-the-organization-creation-campaign-opinion-poll-will-be-held-in-kondagaon-on-october-11-2025-10-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोंडागांव में कांग्रेस संगठन सृजन: 11 अक्तूबर को होंगी ब्लॉकवार बैठकें, अभियान के तहत सांसद उल्का लेंगे सुझाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कोंडागांव में कांग्रेस संगठन सृजन: 11 अक्तूबर को होंगी ब्लॉकवार बैठकें, अभियान के तहत सांसद उल्का लेंगे सुझाव
अमर उजाला नेटवर्क, कोंडागांव
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 11 Oct 2025 10:56 AM IST
सार
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत कोंडागांव में 11 अक्टूबर को ब्लॉकवार बैठकें होंगी, जहां सांसद सप्तगिरी उल्का जिलाध्यक्ष चयन पर कार्यकर्ताओं से राय लेंगे।
विज्ञापन
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत कोंडागांव जिले में 11 अक्टूबर को महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जाएंगी। एआईसीसी द्वारा ओडिशा के सांसद सप्तगिरी उल्का को जिले का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि पीसीसी उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी को सह प्रभारी बनाया गया है।
Trending Videos
जिले में तीन अलग-अलग स्थानों- केशकाल के मंगल भवन हर्रापड़ाव, फरसगांव रेस्ट हाउस और कोंडागांव ऑडिटोरियम हॉल में ब्लॉकवार बैठकें होंगी। केशकाल, बड़े राजपुर और धनोरा ब्लॉक की बैठक केशकाल में होगी, फरसगांव ब्लॉक की बैठक फरसगांव में जबकि कोंडागांव, माकड़ी और मर्दापाल ब्लॉक की बैठक ऑडिटोरियम हॉल में होगी। इन बैठकों में कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष चयन को लेकर रायशुमारी की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्यवेक्षक सांसद सप्तगिरी उल्का जिले के वरिष्ठ कांग्रेसजनों, संगठनों और स्थानीय पत्रकारों से भी मुलाकात कर योग्य जिलाध्यक्ष के चयन हेतु रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे एआईसीसी को सौंपा जाएगा। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों की सूची एक साथ जारी की जाएगी।
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान का उद्देश्य जमीनी कार्यकर्ताओं को आगे लाना और पार्टी को नए जोश और ऊर्जा के साथ पुनर्गठित करना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी नई रणनीति के साथ प्रदेश और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष की तैयारी में जुटी है।
कोंडागांव से जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शंकर विश्वकर्मा, दीपक ठाकुर, भगवान दास शर्मा, बिरस साहु, रवि घोष, रितेश पटेल, राजेश नेताम, दीपक ठाकुर, श्याम सिंह झुमुकलाल दीवान, बुधराम नेताम और जे.पी. यादव के नाम प्रमुख रूप से सामने आए हैं। सभी जुझारू और समर्पित कार्यकर्ता माने जाते हैं, जिन्होंने पार्टी के लिए लंबे समय से सक्रिय योगदान दिया है।