सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Under the Udaan project, students of PM SAGES Tilkeja made an educational tour of Adani Power Plant in Korba

Korba: उड़ान प्रोजेक्ट के तहत पीएम सेजेस तिलकेजा के विद्यार्थियों ने किया अडानी पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अमन कोशले Updated Wed, 29 Oct 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा जिले में उड़ान प्रोजेक्ट के तहत पीएम सेजेस तिलकेजा के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण अडानी पॉवर प्लांट पताढ़ी में कराया गया। इस दौरान बच्चों को आधुनिक बिजली उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी दी गई।

Under the Udaan project, students of PM SAGES Tilkeja made an educational tour of Adani Power Plant in Korba
विद्यार्थियों ने किया अडानी पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उड़ान प्रोजेक्ट के तहत पीएम सेजेस तिलकेजा के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण अडानी पॉवर प्लांट पताढ़ी में कराया गया। इस दौरान बच्चों को आधुनिक बिजली उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। अडानी पॉवर प्लांट के प्रोजेक्ट अधिकारियों ने विद्यार्थियों को 660 मेगावाट की बिजली उत्पादन प्रक्रिया से लेकर विभिन्न विभागों जैसे अग्निशमन, सीएचपी (कोल हैंडलिंग प्लांट) आदि का अवलोकन करवाया।

अधिकारियों ने बताया कि बिजली कैसे तैयार होती है और सुरक्षा मानकों का पालन किस तरह किया जाता है। बच्चों के लिए अडानी समूह की ओर से उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी। बस सुविधा, नाश्ता और भोजन सहित संपूर्ण भ्रमण को सुव्यवस्थित रूप से संचालित किया गया। यह शैक्षणिक यात्रा प्राचार्य एमआर श्रीवास के निर्देशन में सम्पन्न हुई, जिसमें 51 विद्यार्थी शामिल हुए। भ्रमण के दौरान आरके पटवा सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्राचार्य एमआर श्रीवास ने बताया कि पढ़ाई सिलेबस के अनुसार औधोगिक प्लांट का भ्रमण छात्र-छात्राओं का कराया गया जहां उनको प्रैक्टिकल की जानकारी हो सके कैसे बिजली उत्पादन होता है कि तरह अधिकारी कर्मचारी काम करते है जिसका लाभ मिला। वहीं ने छात्र छात्राओं की माने तो केवल पुस्तकों में उन्हें जानकारी थी की कैसे प्लांट का संचालन होता है कैसे बिजली उत्पादन होता है यहां आने का बाद पता चला कि ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा में कैसे बिजली बनती है और पूरे देश में पावर सप्लाई होता है। इस शैक्षणिक भ्रमण ने बच्चों को ऊर्जा उत्पादन की तकनीकी प्रक्रिया से अवगत कराया और उनके ज्ञान में सार्थक वृद्धि की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed