{"_id":"6838595ed6045f2be809b8a7","slug":"washing-powder-fraud-worth-80-thousand-rupees-exposed-in-janjgir-champa-2025-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: जांजगीर-चांपा में 80 हजार की वाशिंग पाउडर ठगी का खुलासा, 72 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: जांजगीर-चांपा में 80 हजार की वाशिंग पाउडर ठगी का खुलासा, 72 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 29 May 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने 80 हजार रुपये की वाशिंग पाउडर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को 72 घंटे में गिरफ्तार कर 6.40 लाख का माल बरामद किया। आरोपियों ने फर्जी ग्राहक बनकर किराना व्यवसायी को झांसा दिया था।

आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुलमुला थाना क्षेत्र में एक किराना व्यवसायी से 80 हजार रुपये की वाशिंग पाउडर ठगी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 72 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बिजेंद्र घृतलहरे (38), चिंतन घृतलहरे (44) और सपना कुर्रे (29) शामिल हैं।

Trending Videos
आरोपियों ने खुद को होलसेल डीलर बताकर व्यवसायी को फोन के जरिए झांसे में लिया और 110 बोरी वाशिंग पाउडर (कीमत 80,000 रुपये) ठग लिया। पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में बिजेंद्र को पहले पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में अपने सहयोगियों चिंतन और सपना के नाम उजागर किए। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वाशिंग पाउडर को पिकअप वाहन में लोड कर ग्राम कोसा में छिपाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने 6.40 लाख रुपये मूल्य का माल, जिसमें वाशिंग पाउडर, मोबाइल फोन, स्कूटी और पिकअप वाहन शामिल हैं, बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 317(2), और 61(2) के तहत कार्रवाई कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।