{"_id":"697b12dab1efc526ce0ccdd9","slug":"workshop-on-road-safety-in-raipur-emphasis-on-preventing-accidents-with-modern-technology-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: रायपुर में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला, आधुनिक तकनीक से हादसे रोकने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: रायपुर में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला, आधुनिक तकनीक से हादसे रोकने पर जोर
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:33 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आधुनिक तकनीकों के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना रहा।
रायपुर में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आधुनिक तकनीकों के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना रहा।
कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें ब्लैक स्पॉट सुधार, सड़क पर सही साइनेज की अहमियत, सोलर आरपीएम, सोलर स्टड, मिडियन मार्कर और अन्य सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि यदि इन तकनीकी उपायों को सही तरीके से लागू किया जाए, तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा एनएचएआई की प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार नई तकनीकों और नवाचारों को अपनाया जा रहा है। उन्होंने सुरक्षित सड़क व्यवस्था के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के समन्वय पर भी जोर दिया।
कार्यशाला में 3M कंपनी के विशेषज्ञों ने विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता और उनके व्यावहारिक लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक रोड सेफ्टी प्रोडक्ट्स से रात और खराब मौसम में भी सड़क पर दृश्यता बेहतर होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम होती है।
इस अवसर पर कोरबा, बिलासपुर, अभनपुर और रायपुर से जुड़े परियोजना अधिकारी, टोल मैनेजर, इंजीनियर, प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जमीनी स्तर पर प्रभावी उपाय लागू करने का संदेश दिया गया।
Trending Videos
कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें ब्लैक स्पॉट सुधार, सड़क पर सही साइनेज की अहमियत, सोलर आरपीएम, सोलर स्टड, मिडियन मार्कर और अन्य सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने बताया कि यदि इन तकनीकी उपायों को सही तरीके से लागू किया जाए, तो सड़क हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएचएआई क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी प्रदीप कुमार लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा एनएचएआई की प्राथमिकता है और इसके लिए लगातार नई तकनीकों और नवाचारों को अपनाया जा रहा है। उन्होंने सुरक्षित सड़क व्यवस्था के लिए सभी संबंधित एजेंसियों के समन्वय पर भी जोर दिया।
कार्यशाला में 3M कंपनी के विशेषज्ञों ने विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की उपयोगिता और उनके व्यावहारिक लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक रोड सेफ्टी प्रोडक्ट्स से रात और खराब मौसम में भी सड़क पर दृश्यता बेहतर होती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम होती है।
इस अवसर पर कोरबा, बिलासपुर, अभनपुर और रायपुर से जुड़े परियोजना अधिकारी, टोल मैनेजर, इंजीनियर, प्रबंधक तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने और जमीनी स्तर पर प्रभावी उपाय लागू करने का संदेश दिया गया।