{"_id":"65a7efdbc443e09cd90852da","slug":"young-man-killed-middle-aged-man-by-attacking-him-with-sword-in-janjgir-champa-2024-01-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Janjgir Champa: तलावार से वार कर युवक ने गणेशराम को उतारा मौत के घाट, दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था अधेड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Janjgir Champa: तलावार से वार कर युवक ने गणेशराम को उतारा मौत के घाट, दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहा था अधेड़
अमर उजाला नेटवर्क, जांजगीर चांपा
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 17 Jan 2024 08:49 PM IST
सार
जांजगीर चांपा जिले में एक युवक ने तलवार से वार कर अधेड़ की हत्या कर दी। व्यक्ति दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां से खाना खाकर वह अपने घर की ओर आ रहा था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुलमुला थाना क्षेत्र के कोसा गांव में दशगात्र कार्यक्रम से वापस घर जा रहे व्यक्ति की युवक ने तलवार से सिर पर कई बार हमला कर हत्या कर दी। आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Trending Videos
जानकारी अनुसार, गणेशराम बर्मन (55) निवासी कोसा अपने परिवार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गया था, जहां से खाना खाकर वह अपने घर की ओर आ रहा था। कोलिहा पारा पहुंचा था, तभी गांव के रहने वाले अशोक धीवर ने तलवार लेकर उन्हें दौड़ा लिया। अशोक धीवर ने तलवार से गणेशराम बर्मन के सिर पर कई वार किए। इस दौरान गणेशराम गिर गया और अशोक धीवर उस लगातार वार करता रहा। अंत में गणेशराम बर्मन की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणेराम बर्मन की मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चल सकी है। हालांकि मुलमुला थाना पुलिस आरोपी युवक अशोक धीवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।