{"_id":"6815ec569e1273efc6080dd4","slug":"youth-attacked-a-newly-married-woman-with-a-knife-in-jashpur-2025-05-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्यार में पागलपन: प्रेमिका की दूसरी जगह हुई शादी, प्रेमी ने विवाह के अगले दिन किया हमला; अब पति ने की ये मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्यार में पागलपन: प्रेमिका की दूसरी जगह हुई शादी, प्रेमी ने विवाह के अगले दिन किया हमला; अब पति ने की ये मांग
अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Sat, 03 May 2025 04:16 PM IST
सार
जशपुर में एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने नवविवाहिता पर चाकू से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता अब खतरे से बाहर है।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कोतबा चौकी क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एकतरफा प्यार में सनकी युवक ने शादी के दूसरे दिन ही नवविवाहिता पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी की पहचान रायगढ़ निवासी नूतन सिदार (27) के रूप में हुई है। एक मई को पीड़िता के पति ने कोतबा चौकी में शिकायत दर्ज की।
Trending Videos
पुलिस को दी तहरीर में पति ने बताया कि 30 अप्रैल की रात करीब एक बजे, जब नवविवाहिता अपनी बहन और साली के साथ कमरे में सो रही थी, तभी नूतन सिदार चुपके से कमरे में घुसा और सोती हुई दुल्हन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दुल्हन के दोनों हाथों पर गंभीर चोटें आईं। शोर मचाने पर आरोपी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि समय पर इलाज के कारण पीड़िता अब खतरे से बाहर है। पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके आधार पर पुलिस ने BNS की धारा 296, 115, 351(2), 331(6), और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम गठित की। टेक्निकल टीम और मुखबिरों की मदद से आरोपी नूतन सिदार को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया और बताया कि वह पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था। उसकी शादी की खबर से आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में इस्तेमाल चाकू और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।