{"_id":"5ec641978ebc3e907713d2b3","slug":"canteen-helpline-become-problem-for-example-services-men36","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएसडी कैंटीन से ग्रॉसरी का सामान लेना पूर्व सैनिकों के लिए बना मुसीबत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएसडी कैंटीन से ग्रॉसरी का सामान लेना पूर्व सैनिकों के लिए बना मुसीबत
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएसडी कैंटीन कें ग्रॉसरी का सामान लेना पूर्व सैनिकों के लिए मुसीबत बन गया है। सैनिक,पूर्व सैनिक ऑनलाइन या मैनुअल तरीके से अपना टोकन बुक करा सकता है। फोन के जरिए टोकन बुक कराने के लिए कैंटीन का लैंड लाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर के तौर पर जारी किया गया है। इस नंबर पर पूर्व सैनिक दिन भर कॉल करने का प्रयास करते रहते हैं। सैंकडों बार प्रयास करने के बाद भी फोन नंबर नहीं मिल रहा। पूर्व सैनिक राजेंद्र, रामकिशन,महाबीर, प्रेम सिंह सहित अन्य ने बताया कि आर्मी कैंटीन की ओर से लोगों को व्यवस्था के नाम पर परेशान किया जा रहा है। कैंटीन में सामान लेने के लिए एक सीमा तय की गई है। जिसके बाद यहां टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। पूर्व सैनिक पिछले दो महीने से सामान नहीं ले पाए हैं। अब टोकन लेने के लिए उन्हें महेंद्रगढ़ आना पड़ रहा है। इस समय वाहनों की व्यवस्था भी नहीं है। पूर्व सैनिकों को बेहद परेशानियां सहते हुए यहां तक पहुंचना पड़ रहा है। इसके बाद उनकों छह से आठ दिन बाद का टोकन दिया जा रहा है। जिस कारण पूर्व सैनिकों को सामान लेने के लिए दोबारा से आना होगा। पूर्व सैनिकों ने कहा कि कैंटीन के लैंड लाइन नंबर पर बार बार प्रयास करने के बाद भी कॉल नहीं होती। काफी बार इस फोन को कोई उठाता नहीं। कई बार यह फोन स्विच ऑफ बताया जाता है। कई बार फोन नोट रिचेबल हो जाता है। फोन पर बुकिंग की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही। लॉकडाउन में लोगों को घर से कम से निकलने के लिए कहा जा रहा है। दूसरी ओर पूर्व सैनिकों को सामान के लिए दो बार निकलने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
Trending Videos
हेल्पलाइन की बजाए बन गया मुसीबत नंबर... कैंटीन में ग्रॉसरी सामान के लिए टोकन नंबर के लिए लैंडलाइन नंबर 01285 220389 नंबर जारी किया गया है। अमर उजाला टीम ने भी इस नंबर पर कॉल करने के लिए काफी बार प्रयास किया। बार बार नंबर को स्विच ऑफ बताया गया। बाद में नंबर को नोट रिचेबल बताया गया।
30-31 को बंद रहेगी कैंटीन
कैंटीन में इस समय 29 मई तक के लिए टोकन बुक हो रहे हैं। महीने के आखिरी दिन 30 मई शनिवार को सामान का मासिक ब्यौरा एमएसटीबी तैयार करने के लिए कैंटीन बंद रहेगी। 31 मई को रविवार के कारण कैंटीन को बंद रखा जाएगा। 1 जून व उससे आगे के लिए टोकन 29 मई से बुक किये जायेंगे।
नाम के अक्षर के अनुसार मिलेगा लीकर कोटा कैंटीन में 23 मई से पूर्व सैनिकों के लिए शराब का कोटा वितरित किया जायेगा। 23 मई को ए, बी, सी,आई, जे, के, क्यू, आर, एस तक के सैनिकों को लीकर वितरण होगा। 24 मई को डी, ई, एफ, एल, एम, एन, टी, यू, वी वाले पूर्व सैनिक लीकर ले सकेंगे। 25 मई को जी, एच, ओ, पी, डब्लू, एक्स, वाई, जेड तथा 26 मई को आॅल कार्ड होल्डर लीकर ले सकते हैं। पेमेंट क्रेडिट, डेबिट कार्ड द्वारा ही ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन