{"_id":"56ed91e84f1c1b1d658b4b24","slug":"india-pak-match","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":" कश्मीर घाटी में जीत के जश्न में डूबे सेना और सीआरपीएफ के जवान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कश्मीर घाटी में जीत के जश्न में डूबे सेना और सीआरपीएफ के जवान
ब्यूरो, अमर उजाला/जम्मू
Updated Sun, 20 Mar 2016 01:00 AM IST
विज्ञापन

जीत का जश्न मनाते जवान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच कोलकता में हुए रोचक मुकाबले में भारतीय टीम ने जैसे ही पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी वैसे ही कश्मीर घाटी में तैनात सेना और सीआरपीएफ के जवान जीत के जश्न में डूब गए। इस दौरान जवान अपने कैंपों में जमकर झूमे।

Trending Videos
देश की सेवा में जुटे जवानों के सिर पर टीम इंडिया की जीत का जश्न सिर चढ़कर बोला रहा था। श्रीनगर के अलावा उधमपुर, जम्मू, पुंछ में भी देश की सेवा में तैनात जवानों के चेहरे पर जीत की खुशी साफ झलक रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को जैसे ही भारतीय टीम के जीत की खबर मिली वैसे ही उनके मुंह से निकला..." इंडिया...इंडिया"। सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान आगामी मैचों में भी भारतीय टीम के जीतने की कामना कर रहे हैं।
जम्मू में होली से पहले मनी दिवाली

जीत के जश्न में डूबे जवान
- फोटो : ANI
जम्मू में भी जीत के साथ ही गांधीनगर, शास्त्रीनगर, विक्रम चौक, ज्यूल, पुराने शहर, तालाब तिल्लो आदि इलाकों में लोगों ने घरों से निकलकर एक दूसरे को भारतीय टीम की जीत की बधाई दी।
युवाओं ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया तो कइयों ने सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करके संगीत की धुनों के साथ मस्ती की। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में स्टोरी भी सक्रिय रहे।
भारत-पाक मुकाबले को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात रहे। जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रिया को देखते हुए सुरक्षा कड़ी रही।
युवाओं ने आतिशबाजी करके जश्न मनाया तो कइयों ने सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करके संगीत की धुनों के साथ मस्ती की। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में स्टोरी भी सक्रिय रहे।
भारत-पाक मुकाबले को लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात रहे। जीत के बाद क्रिकेट प्रेमियों की प्रतिक्रिया को देखते हुए सुरक्षा कड़ी रही।