सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   After Uddhav targets govt on India-Pak cricket match, BJP hits out at him for ties with Cong

Politics On India-PAK Match: उद्धव ठाकरे के बयान पर भाजपा का पलटवार, कांग्रेस से गठबंधन को लेकर साधा निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: पवन पांडेय Updated Sun, 14 Sep 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार

Politics On India-PAK Match: भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला पहलगाम आतंकी हमले और मई में ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला मैच है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी, जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

After Uddhav targets govt on India-Pak cricket match, BJP hits out at him for ties with Cong
उद्धव ठाकरे और केशव उपाध्ये - फोटो : ANI / X @keshavupadhye
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पूरे देश में सियासत गर्म है। वहीं महाराष्ट्र में भी इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दुबई में होने वाले इस मैच को राष्ट्रभावनाओं का अपमान बताया और लोगों से अपील की कि वे यह मैच न देखें। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सिंदूर इकट्ठा कर प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजेंगी, ताकि सरकार को अपनी जिम्मेदारी याद दिलाई जा सके। 
loader
Trending Videos


यह भी पढ़ें - India-Pak Match: 'पाकिस्तान के साथ मैच खेलना देश के साथ गद्दारी', भड़के केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा ने उद्धव पर दोहरा रवैया अपनाने का लगाया आरोप
रविवार को भाजपा ने उद्धव पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया। महाराष्ट्र भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा, 'उद्धव ठाकरे भाजपा पर देशभक्ति का दिखावा करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि मुंबईकरों का सिंदूर क्या कम है? 26/11 हमले के बाद सेना तैयार थी, पर उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस डर गए, जिससे पाकिस्तान का हौसला बढ़ा। आज वही कांग्रेस उद्धव की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी, जिन्होंने पाकिस्तान को उसके घर में सबक सिखाया, उन्हें उद्धव नापसंद करते हैं।'

'26/11 हमले के बाद उद्धव चुप क्यों रहे?'
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी पूछा कि 26/11 हमले के बाद उद्धव चुप क्यों रहे और क्या उनमें राहुल गांधी से सवाल पूछने की हिम्मत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में पाकिस्तान ने देशभर में साजिशें रचीं, और मुंबई भी उसका शिकार बनी। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस को 'पाकिस्तान समस्या की जड़' बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया, और अब वही कांग्रेस उद्धव की सबसे करीबी सहयोगी पार्टी है।

संजय राउत पर भी भाजपा नेताओं का हमला
वहीं भाजपा मीडिया सेल प्रमुख नवनाथ बान ने उद्धव और उनके करीबी नेता संजय राउत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका राष्ट्रवाद दिखावटी है। 'अगर उद्धव सचमुच मैच का विरोध करते हैं, तो पहले अपने ही सहयोगी मिलिंद नार्वेकर से इस्तीफा दिलवाएं, जो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की एपेक्स काउंसिल में हैं। असली राष्ट्रवाद घर से शुरू होना चाहिए।' उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर उद्धव की पार्टी को पाकिस्तान का इतना ही विरोध है, तो उन्हें मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे भेंडी बाजार और मालवणी में जाकर पाक समर्थकों का सामना करना चाहिए, न कि सिर्फ प्रतीकात्मक विरोध करना चाहिए। मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित सताम ने भी उद्धव पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर उनकी और नार्वेकर की तस्वीर साझा की और सवाल उठाया कि उद्धव ने कभी नार्वेकर के विचारों पर सवाल क्यों नहीं किया।

यह भी पढ़ें - India vs Pakistan: पंजाब के सीएम मान नहीं चाहते भारत-पाक के बीच हो मैच... बोले- अब पहलगाम व पुलवामा को भूल गए

उद्धव ठाकरे ने क्या दिया था बयान
उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा था, 'जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते, तो क्रिकेट और खून भी साथ नहीं बह सकते। जब तक आतंकवाद खत्म नहीं होता, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं होना चाहिए।' बता दें कि सरकार की नई खेल नीति के अनुसार, भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, लेकिन एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स जैसे बहुपक्षीय आयोजनों में उसका सामना करता रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed