सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ind-Pak Cricket: Anger over India-Pakistan match, appeal for boycott on social media

Ind-Pak Cricket: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर नाराजगी, सोशल मीडिया में बायकॉट की अपील

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिव शुक्ला Updated Sun, 14 Sep 2025 05:12 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह सोशल मीडिया में दिखाई देता था। लेकिन इस बार माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। सोशल मीडिया में लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि पहलगाम हमले के बाद अब तक पाकिस्तान ने ऐसा क्या सकारात्मक कदम उठाया है जिसे देखकर सरकार ने उसके साथ क्रिकेट खेलने का निर्णय कर लिया है। सोशल मीडिया यूजर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्ण बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। 
 

Ind-Pak Cricket: Anger over India-Pakistan match, appeal for boycott on social media
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का हो रहा विरोध। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हर तरफ नाराजगी दिखाई दे रही है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दलों ने इसे पाकिस्तान के आतंकवाद के सामने सरकार के घुटना टेकने का प्रतीक बताया है। सोशल मीडिया पर भी इस मैच को लेकर कड़ी नाराजगी दिखाई दे रही है। लोग अपने साथियों-दोस्तों से भारत-पाकिस्तान मैच को देखने से बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद से दोनों देशों के बीच कई तरह की व्यापारिक गतिविधियां, आवागमन और काम रोक दिया गया था। 
loader
Trending Videos


भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह सोशल मीडिया में दिखाई देता था। लेकिन इस बार माहौल पूरी तरह बदला हुआ है। सोशल मीडिया में लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि पहलगाम हमले के बाद अब तक पाकिस्तान ने ऐसा क्या सकारात्मक कदम उठाया है जिसे देखकर सरकार ने उसके साथ क्रिकेट खेलने का निर्णय कर लिया है। सोशल मीडिया यूजर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्ण बहिष्कार की अपील कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


लाभ या शहीदों का अपमान? 
सोशल मीडिया यूजर मंजरी त्रिपाठी ने एक्स पर लिखा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का सीधा सा अर्थ है कि इससे पाकिस्तान को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। आतंकवाद को पालने वाला पाकिस्तान इस पैसे से नए आतंकियों को भारत भेजेगा और निर्दोष लोगों का खून बहाएगा। उन्होंने कहा है कि सरकार को बताना चाहिए कि उसे व्यापारिक लाभ की ज्यादा चिंता है या अपने नागरिकों की? उन्होंने भी लोगों से इस मैच के बायकॉट की अपील की है।

'क्या आतंक पालने वाले देश के साथ क्रिकेट भी ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा'
कांग्रेस नेता प्रबल प्रताप शाही ने पाकिस्तान के साथ भारत के क्रिकेट खेलने पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब तक पहलगाम के पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिल जाता, इस तरह क्रिकेट खेलकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के जख्म पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी नसों में सिंदूर बह रहा है। उन्होंने यह भी कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या अब ऑपरेशन सिंदूर समाप्त हो गया है, या पाकिस्तान के साथ यह क्रिकेट मैच भी ऑपरेशन सिंदूर का ही हिस्सा है। 
 
आप ने किया सवाल
आम आदमी पार्टी ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि उनके सभी पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस मैच का विरोध करते हैें। पार्टी ने कहा कि हर देशवासी से इसका बहिष्कार करने की अपील की जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जो देश आतंकवादियों को पालने का काम कर रहा है, हमारे देश के निर्दोष नागरिकों का खून बहा रहा है, उसके साथ क्रिकेट खेलना पहलगाम में शहीद हुए भारतीयों का अपमान है। 

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केंद्र सरकार ने पहलगाम हमले के बाद कड़ा रुख अपनाया था और पाकिस्तान के साथ हर तरह के संबंध रोकने की बात कही थी। लेकिन अचानक ही अब पाकिस्तान के साथ क्रिकेट भी शुरू कर दिया गया है। सरकार को बताना चाहिए कि यह क्यों हो रहा है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि क्या क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर के जारी रहते हुए खेला जा रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed