News Updates: मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस एम सुंदर; भरूच की कंपनी में लगी भीषण आग

कर्नाटक के हासन जिले में हुए भीषण हादसे में शनिवार को 2 और घायल युवक ने दम तोड़ दिया, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। जिले मोसाले होसाहल्ली गांव में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में एक ट्रक घुस गया था, जिसकी चपेट में आने से हदास हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस हादसे पर दुख जताया और राष्ट्रीय राहत कोष से पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख देने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री 27 सितंबर को कर सकते हैं ओडिशा दौरा; 15 महीनों में छठी बार
ओडिशा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को ओडिशा आ सकते हैं। वे बहरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा की सरकार बनने के बाद 15 महीनों में यह मोदी का ओडिशा का छठा दौरा होगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को ओडिशा आने के लिए सहमति दे दी है। उनके दौरे की तैयारियों को लेकर वाणिज्य और परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने काम शुरू कर दिया है। पीएम मोदी यहां सेवा पक्ष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जो उनके जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान, भाजपा और राज्य सरकार ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर 75 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है।
असम के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक डॉ. संजय ओ'नील शॉ ने बताया कि इस वर्ष 1 जून से 11 सितंबर तक पूर्वोत्तर क्षेत्र के कई राज्यों में सामान्य वर्षा की तुलना में कम वर्षा हुई है। मेघालय में सामान्य वर्षा की तुलना में 45 प्रतिशत कम वर्षा हुई। असम में सामान्य वर्षा की तुलना में 34 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान अरुणाचल प्रदेश में 40 प्रतिशत, मणिपुर में 13 प्रतिशत, मिजोरम में 9 प्रतिशत और सिक्किम में 15 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। हालांकि, इस अवधि के दौरान नागालैंड में सामान्य वर्षा की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है।
राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से उनके आधिकारिक आवास- उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में मुलाकात की। राधाकृष्णन ने शुक्रवार को शपथ ली और शाम को नए आवास में स्थानांतरित हुए। वे जगदीप धनखड़ के बाद एन्क्लेव में रहने वाले दूसरे उपराष्ट्रपति बने हैं। धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से जुलाई में इस्तीफा दिया था। अप्रैल 2023 में नए उपराष्ट्रपति आवास परिसर में आने वाले पहले उपराष्ट्रपति होने का गौरव धनखड़ के हिस्से आया था। इससे पहले तक देश के उपराष्ट्रपति मौलाना आज़ाद रोड स्थित ‘उपराष्ट्रपति निवास’ में रहते थे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 'ज्ञान भारतम्' का समापन न्यू दिल्ली डिक्लेरेशन के साथ हुआ। इसमें पांडुलिपियों को संरक्षित, डिजिटाइज और प्रसारित करने तथा विदेशों से मूल पांडुलिपियां या उनकी डिजिटल प्रतियां वापस लाने का संकल्प लिया गया। घोषणा में कहा गया कि पांडुलिपियां राष्ट्र की जीवित स्मृति और सभ्यतागत पहचान की नींव हैं। ‘विकसित भारत 2047’ की भावना से इन्हें ज्ञान और विकास से जोड़ने की बात कही गई। सम्मेलन में 1100 से अधिक विद्वानों व विशेषज्ञों ने भाग लिया। संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे सामूहिक संकल्प बताया।
पूर्व सीएम KCR पर बरसे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विपक्षी दल- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार पर कृष्णा नदी के पानी में राज्य का 'हकदार हिस्सा' न दिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अधिकारियों और विधि विशेषज्ञों को निर्देश दिया है कि 23-25 सितंबर को कृष्णा जल विवाद न्यायाधिकरण (KWDT) में 904 टीएमसी पानी के दावे के लिए ठोस दलीलें पेश करें। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को अधिशेष और बाढ़ के पानी में से एक बूंद भी नहीं गंवानी चाहिए। रेवंत रेड्डी ने कहा कि आंध्र प्रदेश के साथ-साथ बीआरएस शासन में भी तेलंगाना के हितों की अनदेखी हुई, जिसके कारण पलमुरु रंगारेड्डी और डिंडी जैसी परियोजनाएं ठप पड़ीं। उन्होंने पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव को 'पानी बंटवारे में विश्वासघात' का दोषी बताते हुए कहा कि उन्होंने अधिकारियों को आंध्र प्रदेश द्वारा अवैध जल मोड़ने के सबूत भी न्यायाधिकरण को सौंपने के निर्देश दिए।
असम के डीजीपी को एनएचआरसी का नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने असम के पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई 7 सितंबर को लुमडिंग रेलवे इंस्टीट्यूट के पास एक पत्रकार पर असामाजिक तत्वों के हमले की मीडिया रिपोर्ट पर हुई है। पत्रकार गंभीर रूप से घायल हुआ था और पुलिस ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। आयोग ने कहा कि यदि खबर सही है तो यह गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का मामला है। आयोग ने दो हफ्तों में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। लुमडिंग प्रेस क्लब और स्थानीय नागरिकों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग की है।
भरूच में एक कंपनी में लगी भीषण आग
VIDEO | Bharuch, Gujarat: Fire breaks out in Sanghvi Organics Pvt Ltd in GIDC Panoli. Thick smoke and flames were visible from a distance as multiple fire tenders rushed to the spot and began firefighting operations. More details are awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2025
(Source: Third Party)
(Full video… pic.twitter.com/UMVi3UgoN6