सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   kerala Youths beaten with rods, then chilli was put on their private parts, couple arrested for black magic

Kerala: युवकों को घर बुलाकर रॉड से पीटा, फिर गुप्तांग पर डाली मिर्च, काला जादू करने के आरोप में दंपती गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: बशु जैन Updated Sun, 14 Sep 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार

कोइपुरम के निकट चरलाकुन्नु के निवासी जयेश और उसकी पत्नी रेशमी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक सितंबर को अलप्पुझा के नीलमपेरूर के एक युवक और पांच सितंबर को पथनमथिट्टा के रन्नी के एक अन्य युवक को प्रताड़ित किया।

kerala Youths beaten with rods, then chilli was put on their private parts, couple arrested for black magic
अपराध - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य केरल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक दंपती ने दो युवकों को घर पर बुलाकर खूब प्रताड़ित किया। पहले युवकों को बांधकर रॉड से पीटा गया। उनको जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उनके गुप्तांग पर मिर्च स्प्रे कर दिया गया। युवकों ने दंपती पर काला जादू करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। 
loader
Trending Videos


कोइपुरम के निकट चरलाकुन्नु के निवासी जयेश और उसकी पत्नी रेशमी पर आरोप लगाया कि उन्होंने एक सितंबर को अलप्पुझा के नीलमपेरूर के एक युवक और पांच सितंबर को पथनमथिट्टा के रन्नी के एक अन्य युवक को प्रताड़ित किया। कोइपुरम थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार नीलमपेरूर निवासी 19 वर्षीय पहले पीड़ित को जयेश ने एक सितंबर को दोपहर करीब 12:30 बजे मारामोन से अपनी बाइक पर बिठाया और दंपती के घर ले गया। युवक दंपती को जानता था और सोशल मीडिया पर अक्सर उनसे बातचीत करता था।
विज्ञापन
विज्ञापन


आरोप है कि घर पर पीड़ित को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई और महिला के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। एफआईआर में कहा गया कि युवक को बांध दिया गया, खंजर से धमकाया गया, लोहे की रॉड से पीटा गया, साइकिल की चेन से मारा गया और कटर प्लायर से हमला किया गया। दंपती ने उसके दो मोबाइल छीन लिए और उसके गुप्तांगों पर मिर्च स्प्रे कर दिया। उसके पर्स से 19,000 रुपये चुरा लिए। दंपती ने युवक को घटना का खुलासा न करने की धमकी देते हुए उसे ऑटोरिक्शा स्टैंड पर छोड़ दिया।

दूसरे युवक ने बताया कि वह जयेश के साथ एक निजी कंपनी में काम करता था। उसको ओणम के दिन दंपती ने अपने घर पर बुलाया। उसे लोहे की छड़ से पीटा गया। उसके शरीर पर 23 जगहों पर स्टेपल ठोंक दिए गए। पैसे और मोबाइल फोन लूट लिए गए तथा उसे एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया। पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई जब एक पीड़ित को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शुरुआत में युवक ने झूठा बयान दिया कि उस पर अज्ञात लोगों ने हमला किया था। अरनमुला पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि जब युवक को विश्वास में लिया गया, तो उसने बताया कि इस यातना की जानकारी दी।  अरनमुला पुलिस स्टेशन में दंपती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इनमें से एक मामला अब कोइपुरम पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दिया गया है। अब दोनों मामलों की एक साथ जांच की जाएगी। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए दंपती को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस ने कहा कि उनके मकसद का पता लगाने के लिए उनसे आगे पूछताछ की जाएगी। क्या उन्होंने और भी पीड़ितों को निशाना बनाया, इसकी जांच की जानी बाकी है। पीड़ितों में से एक ने दावा किया है कि उन पर काले जादू के तहत हमला किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed