{"_id":"6971dcdec5ba7bff180dc3b2","slug":"jhansi-minister-pratibha-shukla-said-in-the-best-pradhan-samaroh-program-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: श्रेष्ठ प्रधान समारोह कार्यक्रम में बोलीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला, गांव विकसित होगा तभी देश बढ़ेगा आगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: श्रेष्ठ प्रधान समारोह कार्यक्रम में बोलीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला, गांव विकसित होगा तभी देश बढ़ेगा आगे
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
कार्यक्रम में झांसी, ललितपुर और जालौन जनपद से आए लगभग डेढ़ सौ ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। कई प्रधानों ने भी गांवों के विकास को लेकर अपने अनुभव साझा किए।
प्रधानों को संबोधित करतीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
प्रधान अच्छा कार्य करेगा तो गांव विकसित होगा। तभी देश आगे बढ़ेगा। गांवों को संवारने का काम प्रधान करें। जन-जन तक सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। यह बात बुधवार को अमर उजाला और मुथुट फाइनांस की ओर से लेमन ट्री होटल में आयोजित श्रेष्ठ प्रधान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कही।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधान का ये भी दायित्व है कि उनके गांव का कोई लाभार्थी सरकारी की योजना से छूटने न पाए। स्कूल, आंगनबाड़ी में सारी सुविधाएं हो। ग्राम प्रधान वीबी जी राम जी योजना से काफी विकास करवा सकते हैं। गांव को ऐसा बनाएं कि लगे शहर आ गए हैं। सीएम विवेकाधीन कोष से बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने में भी प्रधान भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करेंगे तो दोबारा प्रधान बनेंगे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री समेत मेयर बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जहर राजपूत, मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने झांसी, ललितपुर और जालौन जनपद से आए लगभग डेढ़ सौ ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई प्रधानों ने भी गांवों के विकास को लेकर अपने अनुभव साझा किए, जिसकी सभी ने सराहना की।
वहीं, मुथुट फाइनांस कह मैनेजर स्वीटी गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी गोल्ड लोन देती है। देशभर में कंपनी की 750 से अधिक शाखाएं हैं। इसके अलावा यूएसए, यूएई, यूके में भी शाखाएं हैं। सीमित दस्तावेजों में कंपनी जल्द ही लोन देती है। घर बैठे लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीति शास्त्री ने किया। कवि अर्जुन सिंह चांद ने रचनाएं सुनाकर समां बांधा।
प्रधान के जरिये गांवों का समग्र विकास संभव
मेयर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर अमर उजाला की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी से अधिक आबादी गांवों में सहती है। प्रधान ऐसी इकाई है, जिनके जरिये गांवों का समग्र विकास संभव है। जब तक गांव विकसित नहीं होगा तब तक देश सशक्त नहीं होगा। प्रदेश सरकार का गांवों का विकास कराने पर विशेष फोकस है। भाजपा सरकार में गांवों की तस्वीर भी बदल रही है। प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्य लिया है। ये जनप्रतिनिधि, प्रधान से लेकर देश के नागरिक की जिम्मेदारी है कि संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे। वहीं, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि प्रधान अपने गांव के पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाएं। खुद की पहचान काम के आधार पर बनाएं। काम करेंगे तो निश्चित तौर पर फिर से जनता चुनकर भेजेगी। कई प्रधान ऐसे हैं भी जो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
Trending Videos
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधान का ये भी दायित्व है कि उनके गांव का कोई लाभार्थी सरकारी की योजना से छूटने न पाए। स्कूल, आंगनबाड़ी में सारी सुविधाएं हो। ग्राम प्रधान वीबी जी राम जी योजना से काफी विकास करवा सकते हैं। गांव को ऐसा बनाएं कि लगे शहर आ गए हैं। सीएम विवेकाधीन कोष से बीमार व्यक्ति को इलाज के लिए आर्थिक सहायता दिलाने में भी प्रधान भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करेंगे तो दोबारा प्रधान बनेंगे। कार्यक्रम में राज्यमंत्री समेत मेयर बिहारी लाल आर्य, गरौठा विधायक जहर राजपूत, मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे ने झांसी, ललितपुर और जालौन जनपद से आए लगभग डेढ़ सौ ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कई प्रधानों ने भी गांवों के विकास को लेकर अपने अनुभव साझा किए, जिसकी सभी ने सराहना की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, मुथुट फाइनांस कह मैनेजर स्वीटी गुप्ता ने कहा कि उनकी कंपनी गोल्ड लोन देती है। देशभर में कंपनी की 750 से अधिक शाखाएं हैं। इसके अलावा यूएसए, यूएई, यूके में भी शाखाएं हैं। सीमित दस्तावेजों में कंपनी जल्द ही लोन देती है। घर बैठे लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीति शास्त्री ने किया। कवि अर्जुन सिंह चांद ने रचनाएं सुनाकर समां बांधा।
प्रधान के जरिये गांवों का समग्र विकास संभव
मेयर बिहारी लाल आर्य ने कहा कि सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर अमर उजाला की पहल सराहनीय है। उन्होंने कहा कि 70 फीसदी से अधिक आबादी गांवों में सहती है। प्रधान ऐसी इकाई है, जिनके जरिये गांवों का समग्र विकास संभव है। जब तक गांव विकसित नहीं होगा तब तक देश सशक्त नहीं होगा। प्रदेश सरकार का गांवों का विकास कराने पर विशेष फोकस है। भाजपा सरकार में गांवों की तस्वीर भी बदल रही है। प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्य लिया है। ये जनप्रतिनिधि, प्रधान से लेकर देश के नागरिक की जिम्मेदारी है कि संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दे। वहीं, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत ने कहा कि प्रधान अपने गांव के पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाएं। खुद की पहचान काम के आधार पर बनाएं। काम करेंगे तो निश्चित तौर पर फिर से जनता चुनकर भेजेगी। कई प्रधान ऐसे हैं भी जो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
सम्मानित श्रेष्ठ प्रधान मंडलायुक्त के साथ।
- फोटो : संवाद
जहां अच्छा प्रधान, वहां विकास मुश्किल नहीं
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य गतिविधियों को नियमित करने के लिए गांव समिति बनाई गई है। जिसमें अच्छा प्रधान, जागरूक नागरिक और समिति बेहतर काम करेगी, वहां का विकास कराना मुश्किल नहीं होगा। हर गांव से सफाई कर्मचारी की तैनाती से लेकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि शासन गांवों में स्थित विद्यालयों में काफी सुविधाएं दे रहा है। हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी का गठन किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि हर ग्राम प्रधान 26 जनवरी तक अपने गांवों की चमकाने का संकल्प लें। स्वच्छता, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का भी आयोजन करें।
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य गतिविधियों को नियमित करने के लिए गांव समिति बनाई गई है। जिसमें अच्छा प्रधान, जागरूक नागरिक और समिति बेहतर काम करेगी, वहां का विकास कराना मुश्किल नहीं होगा। हर गांव से सफाई कर्मचारी की तैनाती से लेकर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है। मंडलायुक्त ने कहा कि शासन गांवों में स्थित विद्यालयों में काफी सुविधाएं दे रहा है। हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी का गठन किया जा रहा है। उनहोंने कहा कि हर ग्राम प्रधान 26 जनवरी तक अपने गांवों की चमकाने का संकल्प लें। स्वच्छता, स्वास्थ्य, सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाले कार्यक्रमों का भी आयोजन करें।
कार्यक्रम में मौजूद मंडल के ग्राम प्रधान
- फोटो : संवाद
इन प्रधानों को मिला प्रशस्ति पत्र
निवारी गांव की नेहा वाजपेयी, घाटकोटरा की गुड़िया, बमहौरी सुहागी की उर्मिला, टिकरी की ऊषा कुशवाहा, सरसेंड़ा की गीता देवी, भूपनगर के शिरोमणि सिंह राजपूत, वीरपुरा के नरेंद्र कुमार, ककरवई के राजेंद्र कुमार तिवारी, अड़जरा के विनोद कुमार, मगरपुर के परशुराम कुशवाहा, खड़ौवा के मानसिंह गौतम, अमगांव के शिवशंकर, दखनेश्वर के रामलली, खड़ौरा के मनोज यादव, लिघौरा के रामसहोदर यादव, बरौटा के रामप्रसाद वर्मा, पहाड़ी बुजुर्ग के अतर सिंह, खजराहाबुजुर्ग की रामकुमारी नरेंद्र सिंह राजपूत, कोटखेरा के शिवम यादव, रक्सा के कज्जू, पंडवाहा की तारा देवी, दुगारा की अनीता देवी, बामौर के संजय गुप्ता, लोहागढ़ के रामकृपाल सिंह गुर्जर, बम्हरौली के अरविंद सिंह यादव, परसा के पुष्पेंद्र सागर, जर्वो की सरोज देवी, पलरा के रामप्रताप कुशवाहा, सकरार के मोहन लाल भारती, बबीना ग्रामीण के दीनदयाल पहलवान, चंदावली के नेकपाल सिंह राजपूत, टहरौली किला के अमित कुमार जैन, शेखपुर बुजुर्ग के शम्भू सिंह सेंगर, ऊद के मानवेंद्र सिंह, पारीछा के बहादुर सिंह पाल, डगरवाहा की अंजली यादव, मुस्तरा के प्रमोद रघुनाथ सिंह यादव, कड़ेसरा कला के ज्ञान सिंह यादव, मऊ देहात के अकरम गुड्डू मिस्त्री आदि प्रधानों को सम्मानित किया गया।
निवारी गांव की नेहा वाजपेयी, घाटकोटरा की गुड़िया, बमहौरी सुहागी की उर्मिला, टिकरी की ऊषा कुशवाहा, सरसेंड़ा की गीता देवी, भूपनगर के शिरोमणि सिंह राजपूत, वीरपुरा के नरेंद्र कुमार, ककरवई के राजेंद्र कुमार तिवारी, अड़जरा के विनोद कुमार, मगरपुर के परशुराम कुशवाहा, खड़ौवा के मानसिंह गौतम, अमगांव के शिवशंकर, दखनेश्वर के रामलली, खड़ौरा के मनोज यादव, लिघौरा के रामसहोदर यादव, बरौटा के रामप्रसाद वर्मा, पहाड़ी बुजुर्ग के अतर सिंह, खजराहाबुजुर्ग की रामकुमारी नरेंद्र सिंह राजपूत, कोटखेरा के शिवम यादव, रक्सा के कज्जू, पंडवाहा की तारा देवी, दुगारा की अनीता देवी, बामौर के संजय गुप्ता, लोहागढ़ के रामकृपाल सिंह गुर्जर, बम्हरौली के अरविंद सिंह यादव, परसा के पुष्पेंद्र सागर, जर्वो की सरोज देवी, पलरा के रामप्रताप कुशवाहा, सकरार के मोहन लाल भारती, बबीना ग्रामीण के दीनदयाल पहलवान, चंदावली के नेकपाल सिंह राजपूत, टहरौली किला के अमित कुमार जैन, शेखपुर बुजुर्ग के शम्भू सिंह सेंगर, ऊद के मानवेंद्र सिंह, पारीछा के बहादुर सिंह पाल, डगरवाहा की अंजली यादव, मुस्तरा के प्रमोद रघुनाथ सिंह यादव, कड़ेसरा कला के ज्ञान सिंह यादव, मऊ देहात के अकरम गुड्डू मिस्त्री आदि प्रधानों को सम्मानित किया गया।