{"_id":"6971de66ad9c5f910903bd32","slug":"many-soldiers-killed-nine-injured-as-army-vehicle-falls-into-gorge-in-jammu-and-kashmir-doda-district-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर के डोडा में हादसा: सेना का बुटेलप्रुफ वाहन 200 फीट गहरी खाई गिरा, दस जवानों की जान गई...सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर के डोडा में हादसा: सेना का बुटेलप्रुफ वाहन 200 फीट गहरी खाई गिरा, दस जवानों की जान गई...सात घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, डोडा
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 22 Jan 2026 03:07 PM IST
विज्ञापन
सार
डोडा जिले में भद्रवाह-चंबा मार्ग पर सेना का वाहन 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दस जवानों की जान चली गई जबकि सात घायल हुए है। उन्हें उधमपुर सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है।
खाई में गिरा सेना का वाहन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में सेना के दस जवानों की जान चली गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ।
Trending Videos
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सेना का बुलेटप्रूफ वाहन निकट के पोस्ट की तरफ जा रहा था। इसमें 17 जवान सवार थे। इसी दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी पर सेना और पुलिस ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू शुरू किया। मौके से दस जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सात जवानों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। इसमें से तीन की हालत गंभीर है।
उन्हें विशेष उपचार के लिए एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है। अन्य घायलों का इलाज नजदीकी सैन्य चिकित्सा केंद्रों में चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।