Rajnandgaon Crime: बोरतलाव मंडई मेले में मामूली विवाद पर युवक पर वार, पुलिस ने सात आरोपियों को भेजा जेल
राजनांदगांव के बोरतलाव मंडई मेले में मामूली विवाद के बाद एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक कार, धारदार हथियार व मोबाइल फोन जब्त किए।
विस्तार
राजनांदगांव जिले की बोरतलाव थाना पुलिस ने बोरतलाव मंडई मेले के दौरान मामूली विवाद पर एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार, लोहे का धारदार हथियार और अन्य सामान बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।

.
जानकारी के अनुसार जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र के ग्राम बोरतलाव में मंडई मेले का आयोजन किया गया था। इसी दौरान घायल युवक बशीर का अन्य लोगों के साथ मामूली विवाद हो गया, जो देखते ही देखते बढ़ गया। आरोपियों ने बशीर के साथ गाली-गलौज करते हुए धारदार और अन्य हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान जान से मारने की नीयत से आरोपियों ने बशीर के पेट में धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक कार, लोहे का धारदार हथियार और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।