सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Amar Ujala Samvad 2023: Irfan Pathan passion for cricket; Trial not stopped despite encounter in Kupwara

Samvad 2023: क्रिकेट के लिए इरफान का जुनून देख हो जाएंगे हैरान, कुपवाड़ा में हुआ एनकाउंटर पर नहीं रोका ट्रायल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 30 Nov 2023 01:57 PM IST
सार

इरफान पठान ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है। उन्हें इस दौरान कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, वह इन मुश्किलों से कभी डरे नहीं और उनका डटकर सामना किया। आइए एक ऐसी ही प्रेरित करने वाली कहानी के बारे में जानते हैं...

विज्ञापन
Amar Ujala Samvad 2023: Irfan Pathan passion for cricket; Trial not stopped despite encounter in Kupwara
इरफान पठान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला संवाद 2023 के जम्मू-कश्मीर संस्करण में भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ऐसी घटना बताई जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो। पठान का क्रिकेट को लेकर जुनून ऐसा है यह शायद ही किसी को पता है। उन्हें जम्मू कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के दौरान कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
Trending Videos


हालांकि, वह उन मुश्किलों से न तो डरे और न ही रुके। वह आगे बढ़ते रहे और इसी का नतीजा है कि आज उस जगह से क्रिकेट के कई सितारे उभर कर सामने आ रहे हैं। पठान जम्मू-कश्मीर टीम के कोच भी रह चुके हैं। उमरान मलिक, अब्दुल समद आज जिस मुकाम पर हैं, इरफान का उसमें अहम किरदार रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

एक ऐसी घटना जिसके बारे में इरफान ने पहले कभी जिक्र नहीं किया

Amar Ujala Samvad 2023: Irfan Pathan passion for cricket; Trial not stopped despite encounter in Kupwara
बाएं से- राहुल द्रविड़, इरफान पठान, एमएस धोनी और हरभजन सिंह - फोटो : सोशल मीडिया
अमर उजाला संवाद 2023 में जब पठान से यह पूछा गया कि कोई ऐसी घटना या बात बताएं जो आपने अब तक किसी भी मंच से साझा नहीं की है? इस पर इरफान पठान ने एक डरा देने वाली घटना बताई। उन्होंने बताया- जब जम्मू कश्मीर क्रिकेट के लिए मेंटर बना तो वहां अलग-अलग इलाकों में जाकर लड़कों को ढूंढना था।

पठान ने बताया- मुझे कुपवाड़ा जाना था। कुपवाड़ा जाने का एक हफ्ते पहले ही फैसला ले लिया गया था। जब जाने का वक्त आया उससे एक दिन पहले कुछ मुठभेड़ हुई थी तो हमारे जवानों ने किसी आतंकियों को मार गिराया था। मैं जहां रुका हुआ था, वहां से महज 50 मीटर दूर यह हुआ था। जवानों ने मुझे ऐसा बताया। कोई और होता तो शायद वहां न जाता, लेकिन मैं वहां गया और उसके अगले दिन ही।

पठान ने कहा- वहां पर मैं नजारे देख रहा था, मैं वहां खामोशी महसूस कर रहा था। मैं वहां गया, रात को रुका। अगले दिन जिस लड़के को मैं स्पेशली देखने गया था, वहां फिर मैंने लड़के की गेंदबाजी देखी कुपवाड़ा के मैदान में। मैंने उससे आगे के लिए सिलेक्ट भी किया। आप किसी दिन उसे नेशनल और एक-दो साल में आईपीएल जरूर खेलता हुआ देखेंगे। 

इरफान पठान का करियर

Amar Ujala Samvad 2023: Irfan Pathan passion for cricket; Trial not stopped despite encounter in Kupwara
इरफान पठान - फोटो : सोशल मीडिया
2003 में भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत करने वाले इरफान पठान देश के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। करियर की शुरुआत में उनकी तुलना महान कपिल देव से की जाती थी। महज 19 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेलने वाले इरफान का गेंदबाजी एक्शन पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम की तरह था और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर थे। इरफान खान बल्ले के साथ भी कमाल करने में माहिर थे। इसी वजह से कुछ मौकों पर उन्होंने पारी की शुरुआत भी की। हालांकि, 2006 से उनका फॉर्म खराब हुआ और वह भारतीय टीम से बाहर हो गए। 2007 में वह टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे, लेकिन इसके बाद उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2012 में खेला। अब वह देश के सबसे बेहतरीन हिंदी कमेंटेटर में से एक हैं।

इरफान पठान ने 29 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं। वहीं, 120 वनडे में उनके नाम 173 विकेट हैं। 24 टी20 में इरफान ने 28 विकेट झटके हैं। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और छह अर्धशतक की बदौलत 1105 रन बनाए। वनडे में उनके बल्ले से 1544 रन और टी20 में 172 रन निकले। उनके करियर का सबसे बड़ा स्कोर 102 रन रहा, जो उन्होंने टेस्ट मैच में बनाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed