सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   'Arjun Tendulkar can become next Chris Gayle, just need to do this', Yograj Singh told how; IPL 2025
AUS Inning
118/9 (18 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 1(4)*
Ben Dwarshuis 5 (7)
Australia need 50 runs in 12 remaining balls

Yograj on Arjun Tendulkar: 'अगले क्रिस गेल बन सकते हैं अर्जुन, बस करना होगा यह काम', योगराज सिंह ने बताया कैसे

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 24 Apr 2025 04:46 PM IST
सार

योगराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि अगर युवराज उन्हें ट्रेनिंग देने का फैसला करते हैं और उनकी बल्लेबाजी कौशल पर काम करने का फैसला करते हैं, तो अर्जुन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अगले 'क्रिस गेल' बन सकते हैं।

विज्ञापन
'Arjun Tendulkar can become next Chris Gayle, just need to do this', Yograj Singh told how; IPL 2025
अर्जुन, योगराज, युवराज और गेल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2025 में अर्जुन तेंदुलकर को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें मुंबई इंडियंस की टीम ने मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। साल 2023 और पिछले साल जरूर अर्जुन को खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस साल उन्हें प्लेइंग-11 से दूर रखा गया है। इसी कड़ी में युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि अर्जुन अगले क्रिस गेल बन सकते हैं, लेकिन उन्हें गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। योगराज अर्जुन को ट्रेनिंग भी दे चुके हैं, लेकिन किसी विवाद की वजह से सचिन ने योगराज की ट्रेनिंग अकादमी से अर्जुन को वापस बुला लिया था। इसका योगराज कई बार जिक्र भी कर चुके हैं।
Trending Videos

'Arjun Tendulkar can become next Chris Gayle, just need to do this', Yograj Singh told how; IPL 2025
योगराज सिंह - फोटो : ANI
योगराज भी अर्जुन को दे चुके हैं ट्रेनिंग
योगराज ने अर्जुन को तब ट्रेनिंग दी थी, जब उन्होंने मुंबई से स्विच करके गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला किया था। योगराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि अगर युवराज उन्हें ट्रेनिंग देने का फैसला करते हैं और उनकी बल्लेबाजी कौशल पर काम करने का फैसला करते हैं, तो अर्जुन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अगले 'क्रिस गेल' बन सकते हैं।

Eyes on Pakistani Players: पाकिस्तानी क्रिकेटरों का दोहरा चरित्र! पहलगाम में मरने वालों के लिए नहीं किया पोस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन

'युवराज ने ट्रेनिंग दी तो गेल बन जाएंगे अर्जुन'
योगराज ने 'क्रिकेट नेक्स्ट' से कहा, 'अर्जुन को लेकर मैंने कहा कि उन्हें गेंदबाजी पर कम और बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान लगाओ, लेकिन अगर युवराज सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए अपने प्रशिक्षण में लेते हैं, तो मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि वह अगले क्रिस गेल बन जाएंगे। अक्सर ऐसा होता है कि तेज गेंदबाज अगर स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरता है तो प्रभावी ढंग से गेंदबाजी नहीं कर पाता है। मुझे लगता है कि अर्जुन को कुछ समय के लिए युवराज को सौंप देना चाहिए।'

'Arjun Tendulkar can become next Chris Gayle, just need to do this', Yograj Singh told how; IPL 2025
सचिन और अर्जुन तेंदुलकर - फोटो : PTI
आईपीएल में पांच मैच खेल चुके अर्जुन
अर्जुन आईपीएल में पांच मैच खेल चुके हैं। इस में उन्होंने तीन विकेट लिए हैं। नौ रन देकर एक विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अर्जुन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैचों में 37 विकेट और 18 लिस्ट-ए मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23.13 की औसत से 532 रन और लिस्ट-ए में 102 रन बना चुके हैं।

अभिषेक इस तरह विस्फोटक बल्लेबाज बने
योगराज सिंह ने खुलासा किया कि उनके बेटे को सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की प्रतिभा का पता पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) द्वारा आयोजित विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में लगा था। जब युवराज ने पीसीए से अभिषेक के आंकड़े मांगे तो उन्होंने उन्हें गेंदबाज के तौर पर सूचीबद्ध किया था।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद BCCI का पाकिस्तान को कड़ा संदेश, राजीव शुक्ला ने कही यह बात

'Arjun Tendulkar can become next Chris Gayle, just need to do this', Yograj Singh told how; IPL 2025
युवराज सिंह-अभिषेक शर्मा - फोटो : twitter
'घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज के तौर पर अभिषेक खेलते थे'
योगराज ने न्यूज18 पंजाबी को बताया, 'हमने पीसीए और कोचों से अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की सूची मांगी थी। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? महोदय, वह एक गेंदबाज हैं। वह गेंदबाजी करता है। युवी ने कहा- आप जरा उनके प्रदर्शन के रिकॉर्ड को देखिए। जब हमने रिकॉर्ड देखा, तो अभिषेक के पास पहले से ही 24 शतक थे। युवी ने कहा- आप गलत जानकारी क्यों दे रहे हैं? क्यों? इस आदमी ने 24 शतक बनाए हैं। यह छह या सात साल पहले की बात है।'

Pahalgam Terror Attack: 'शहबाज शरीफ ने निंदा क्यों नहीं की?' इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही PM पर दागे सवाल 

'Arjun Tendulkar can become next Chris Gayle, just need to do this', Yograj Singh told how; IPL 2025
अभिषेक शर्मा - फोटो : IPL/BCCI
इस साल आईपीएल में अभिषेक लगा चुके शतक
योगराज ने कहा, 'और जब युवी ने वह रिकॉर्ड मुझे भेजा, तो उसने कहा- पापा, इस खिलाड़ी को देखो। मैंने कहा, देखो, यह सब जानकारी साझा करने के बारे में है। यही समस्या है, कुछ लोग अपना करियर बनाने के बजाय ईर्ष्या से खिलाड़ी के करियर को खत्म करना चाहते हैं।' अभिषेक भारत के लिए टी20 खेल चुके हैं। वह फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने सनराइजर्स के लिए और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया था। वह भारत के लिए भी टी20 में शतक जड़ चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed