सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Ashes 2025–26: Pat Cummins Returns as Australia Make Two Changes for Adelaide Test

एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में बदलाव: इन दो दिग्गजों की टीम में वापसी; इंग्लैंड ने भी चली मजेदार चाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 16 Dec 2025 11:26 AM IST
सार

इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह जॉश टंग को शामिल किया गया है।

विज्ञापन
Ashes 2025–26: Pat Cummins Returns as Australia Make Two Changes for Adelaide Test
बेन स्टोक्स और पैट कमिंस - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

2025–26 एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत मिली है। कप्तान और तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। यह मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। कमिंस पहले दो टेस्ट स्ट्रेस इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे, जिनमें उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली थी।
Trending Videos

लियोन की भी वापसी, दो खिलाड़ी बाहर
कमिंस के साथ-साथ अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। लियोन ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। इन दोनों दिग्गजों को शामिल करने के लिए माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट को टीम से बाहर रखा गया है। खास तौर पर नेसर का बाहर होना चौंकाने वाला रहा, क्योंकि उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट झटके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

उस्मान ख्वाजा को करना होगा इंतजार
चोट से उबरने के बावजूद उस्मान ख्वाजा को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने ओपनिंग में ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड की जोड़ी पर भरोसा बनाए रखने का फैसला किया है। कमिंस ने चयन पर बात करते हुए कहा कि ख्वाजा समेत बाहर किए गए सभी खिलाड़ी फैसले को खेल भावना के साथ स्वीकार कर रहे हैं।

कमिंस का बयान- टीम भावना पहले
पैट कमिंस ने कहा, 'वह (ख्वाजा) एक टीम मैन हैं और टीम को जो चाहिए, वह करेंगे। सिर्फ ख्वाजा ही नहीं, ब्यू वेबस्टर तीनों टेस्ट से बाहर रहे हैं। नेसर पांच विकेट लेकर आ रहे हैं और डॉगेट ने पहले दो टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। सभी टीम के माहौल में शानदार रहे हैं। एशेज जीतने के लिए हमें पूरी स्क्वॉड की जरूरत होती है।' कमिंस ने यह भी साफ किया कि जरूरत पड़ने पर ख्वाजा की टीम में वापसी का रास्ता खुला हुआ है।

इंग्लैंड ने किया एक बदलाव
उधर, इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह जॉश टंग को शामिल किया गया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम इस मुकाबले में हर हाल में जीत की तलाश में उतरेगी, क्योंकि वह सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ चुकी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: जेक वेदराल्ड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

इंग्लैंड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जॉश टंग।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed