सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup 2023: Pakistan beats Nepal by 238 runs in first Match; Babar Azam, Iftikhar Ahmed set new records

Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ बाबर-इफ्तिखार ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रहाणे को इस मामले में पीछे छोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुल्तान Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 31 Aug 2023 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Asia Cup Nepal vs Pakistan 2023 Highlights : एशिया कप के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हुआ। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली। जवाब में नेपाल की टीम 104 रन पर सिमट गई।

Asia Cup 2023: Pakistan beats Nepal by 238 runs in first Match; Babar Azam, Iftikhar Ahmed set new records
पाकिस्तान बनाम नेपाल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना नेपाल से था। पाकिस्तान ने इस मैच में नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दोनों ने शतकीय पारी खेली और पाकिस्तान को 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। बाबर 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इफ्तिखार ने 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन की नाबाद पारी खेली।

loader
Trending Videos


इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी निभाई, जो एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में उन्होंने भारत के विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया। विराट और रहाणे ने 2014 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 213 रन की साझेदारी निभाई थी। एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम है। इन दोनों ने 2012 में मीरपुर में भारत के खिलाफ 224 रन की साझेदारी की थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

एशिया कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

रन जोड़ी देश खिलाफ साल
224 मोहम्मद हफीज-नासिर जमशेद PAK IND 2012
223 शोएब मलिक-यूनुस खान PAK हॉन्गकॉन्ग 2004
214 बाबर आजम-इफ्तिखार अहमद PAK नेपाल 2003
213 विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे IND BAN 2014
210 शिखर धवन-रोहित शर्मा IND PAK 2018

बाबर-इफ्तिखार के बीच 214 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिए वनडे में चौथे या इससे नीचे की बल्लेबाजी क्रम की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ और शोएब मलिक के बीच था। दोनों ने 2009 में भारत के खिलाफ सेंचुरियन में 206 रन की साझेदारी की थी। बाबर ने 151 रन बनाकर भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। यह उनका 19वां वनडे शतक रहा। वह सबसे कम पारियों में 19 वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके लिए बाबर ने 102 पारियां खेलीं। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। हाशिम ने 19वां शतक 104वीं पारी में लगाया था। विराट कोहली ने 19वां शतक 124वीं वनडे पारी में लगाया था।

पाकिस्तान के लिए वनडे में चौथे या इससे नीचे के विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

रन जोड़ी खिलाफ साल
214 बाबर आजम-इफ्तिखार अहमद NEP 2023
206 मोहम्मद यूसुफ-शोएब मलिक IND 2009
198* मिस्बाह उल हक-कामरान अकमल AUS 2009
176 यूनिस खान-उमर अकमल SL 2009
172 सलीम मलिक-बासित अली WI 1993

Asia Cup 2023: Pakistan beats Nepal by 238 runs in first Match; Babar Azam, Iftikhar Ahmed set new records
बाबर आजम - फोटो : अमर उजाला

इसके अलावा बाबर के नाम पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान दूसरा हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का भी रिकॉर्ड आ गया। 151 रन की पारी के साथ उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया। बतौर कप्तान पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। 2021 में एजबेस्टन में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 158 रन की पारी खेली थी। बाबर ने वनडे में 19 शतक के अलावा 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसका मतलब है कि वनडे में उनके 102 पारियों में कुल 47 50+ स्कोर्स हैं। यानी वह वनडे में हर 2.17 पारी में एक 50+ का स्कोर बना रहे हैं, जो कि शानदार है। 

बाबर के अलावा इफ्तिखार ने भी शतक जड़ा। उन्होंने 67 गेंदों पर शतक जमाया, जो कि वनडे में किसी भी पाकिस्तानी द्वारा पांचवां सबसे तेज शतक है। इस मामले में उन्होंने बासित अली की बराबरी की। पाकिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ नैरोबी में 37 गेंदों में शतक जड़ा था। इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भी अफरीदी ही हैं। 37 के अलावा वह 45 और 53 गेंदों पर भी शतक जड़ चुके हैं। इफ्तिखार ने एशिया कप वनडे के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जड़ा।  

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे शतक:

  • 37 गेंद- शाहिद अफरीदी vs SL (1996)
  • 45 गेंद- शाहिद अफरीदी vs IND (2005)
  • 53 गेंद- शाहिद अफरीदी vs BAN (2010)
  • 61 गेंद- शरजील खान vs IRE (2016)
  • 67 गेंद- बासित अली vs WI (1993)
  • 67 गेंद- इफ्तिखार अहमद vs NEP (2023)


एशिया कप में सबसे तेज शतक

खिलाड़ी गेंद खिलाफ साल
शाहिद अफरीदी 53 BAN 2010
सनथ जयसूर्या 55 BAN 2008
सुरेश रैना 66 हॉन्गकॉन्ग 2008
इफ्तिखार अहमद 67 नेपाल 2023

मैच में क्या हुआ?

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 342 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी। फखर जमान 14 रन और इमाम उल हक पांच रन बनाकर चलते बने थे। इसके बाद बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। रिजवान 50 गेंदों में छह चौके की मदद से 44 रन बनाकर रन आउट हुए। अगहा सलमान पांच रन बनाकर संदीप लमिछाने का शिकार बने। इसके बाद मुल्तान में बाबर और इफ्तिखार का तूफान देखने को मिला। बाबर ने वनडे करियर का 19वां शतक लगाया। वह 131 गेंदों में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, इफ्तिखार ने 67 गेंदों पर वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। इफ्तिखार 71 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे। शादाब चार रन बनाकर नाबाद रहे। नेपाल की ओर से सोमपाल कामी ने दो विकेट लिए। वहीं, करण केसी और लमिछाने को एक-एक विकेट मिला। 

जवाब में नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने नेपाल के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। 14 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। कुशल भुर्तेल आठ रन, आसिफ शेख पांच रन और कप्तान रोहित पौडेल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। आरिफ शेख और सोमपाल कामी ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को हारिस ने तोड़ा। उन्होंने आरिफ शेख को बोल्ड किया। शेख 38 गेंदों में 26 रन बना सके। इसके बाद हारिस ने सोमपाल को रिजवान के हाथों कैच कराया। वह 46 गेंदों में 28 रन बना सके। फिर शादाब खान की फिरकी का जादू देखने को मिला। उन्होंने चार विकेट लेकर नेपाल के लोअर ऑर्डर को समेट दिया। गुलशन झा 13 रन, दीपेंद्र सिंह तीन रन, कुशाल मल्ला छह रन बनाकर आउट हुए, तो संदीप लमिछाने और ललित राजबंशी खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान की ओर से शादाब ने चार विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ को दो-दो विकेट मिले। नसीम शाह और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान को अगला मैच दो सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। वहीं, नेपाल का अगला मैच चार सितंबर को भारत के खिलाफ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed